मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में रहने वाली महिला खिलाड़ी शकुंतला सिंह को अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न खेलों में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है. वह आज 65 साल की पड़ाव पर भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहीं हैं. शकुंतला सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शकुंतला सिंह पावर लिफ्टिंग, पर्वतारोहण, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो और 100 मीटर की दौड़, लम्बी कूद जैसे स्पर्धा में भाग ले चुकीं हैं.
बचपन से ही खेलों से रहा है लगाव: शकुंतला सिंह को बचपन से ही खेल से लगाव रहा है. आज उनकी उम्र 66 वर्ष हो गई है, लेकिन उन्होंने उम्र को न देखते हुए अपने खेल के प्रति रुचि को कम नहीं होने दिया है. बिना किसी बीमारी के आज भी अपनी खेल प्रतिभा को बनाये रखा है. उन्होंने कई प्रतियोगिताएं जीती हैं
यह भी पढ़ें: सब्जी विक्रेता से मारपीट का मामला: कवर्धा में दूसरे दिन माहौल तनावपूर्ण, शहर छावनी में तब्दील
बच्चों को भी हमें सीखाने का मिले मौका: शकुंतला सिंह खेल को लेकर बताती है कि "आज हम लोग कई बार सोचते हैं कि जिस तरह से हमने अपने क्षेत्र और देश का नाम रौशन किया है, उसी तरह बच्चों को भी हमें सीखाने का मौका मिले. बच्चे भी हमारी तरह आगे बढ़ सकें. शकुंतला अब बांग्लादेश में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.