कोरिया: केल्हारी गांव के बस स्टैंड में साल 2014 में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें शो-पीस बनकर रह गई हैं. समय के साथ अब कॉम्प्लेक्स जर्जर होता जा रहा है. अब इस मामले में एसडीएम ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मनेन्द्रगढ़ जनपद के सीईओ को दुकानों की जल्द नीलामी कराने के निर्देश दिए हैं.
कॉम्प्लेक्स के रिपेयरिंग के नाम पर भी दो बार रकम निकाली जा चुकी है, लेकिन स्थिति दयनीय है. कॉम्प्लेक्स साल 2014 में बना था. इसके दुकानों की नीलामी साल 2016 में की गई थी.
स्थिति अब भी है दयनीय
इसके लिए दुकानदारों ने सुरक्षा राशि भी जमा की थी, लेकिन दुकानों के जर्जर होने पर सभी ने दुकान लेने से मना कर दिया. ग्राम पंचायत ने इन दुकानों की मरम्मत के नाम पर फंड भी लिया, लेकिन कॉम्प्लेक्स की स्थिति अब भी दयनीय है.