कोरिया: जिले के चिरमिरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से हड़कंप मच गया है. इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने की है. जिसके बाद शनिवार को 56 लोगों को डीएवी पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी का रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद भी संदिग्ध 50 लोगों के सैंपल लेकर रायपुर जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट 3 दिन के बाद आएगी.
हल्दीबाड़ी निवासी कोरोना मरीज को कुछ दिन पहले होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से 8 मई को वापस लौटा था. होम क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद भी वह रोज अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता था और सैलून भी खोलकर रखा था. जाहिर सी बात है कि इस दौरान वह व्यक्तियों के संपर्क में आया होगा.
होम क्वॉरेंटाइन में प्रशासन की लापरवाही
बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन करने में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. क्वॉरेंटाइन हुआ व्यक्ति बाहर जा रहा है, अपने शौक भी पूरे कर रहा है. इसके बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब इसके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 3 किलोमीटर तक का एरिया सील कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना टेस्ट: महासमुंद पुलिस के सभी जवान पाए गए निगेटिव, कुछ में थे लक्षण
चिरमिरी के डॉ प्रसून टोप्पो, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दूसरे राज्य से आए हुए व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन करना बड़ी लापरवाही है. इसकी जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.