ETV Bharat / state

Republic day 2023 : कोरिया में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे ध्वजारोहण - कोरिया जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां

कोरिया जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है.अंतिम रिहर्सल का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने रामानुज मिनी स्टेडियम का जायजा लिया.जहां पर ड्रेस रिहर्सल की जा रही थी. वहीं नए जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों पर है.

Republic day 2023
कोरिया में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:25 PM IST

कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन शामिल हुए. रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा. जहां मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे.इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा.

राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजारोहण : ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.इस कार्यक्रम से पहले बुधवार को कलेक्टर विनय लंगेह की मौजूदगी में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुसार मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया.



कोरिया कलेक्टर ने दी कार्यक्रम की जानकारी : कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह ने बताया कि ''गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इस बार मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शासन के निर्देशानुसार इस गणतंत्र दिवस पर विभागीय झांकियां निकाली जाएगी. इसके बाद स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

नवीन जिला में भी कार्यक्रम की तैयारी : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी गणतंत्र दिवस की परेड और अन्य कार्यक्रम की फाइनल तैयारीयों का जायजा लिया गया. जिसमें जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा और अन्य विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की जा रही है. परेड को लेकर पुलिस , जिला पुलिस बल , सशत्र बल , वन विभाग एनसीसी सहित कोटवारों ने तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन नारे का महत्व


जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि ''आज हम लोग फाइनल रिहर्सल के लिए आये हैं. किस तरह से परेड, झाकियां सलामी को लेकर फाइनल रिहर्सल करवा रहे हैं. सभी जवान अच्छा कर रहे हैं.'' वहीं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि '' हमारे द्वारा लगातार तैयारियां करवाई जा रही है.पहली बार जिले में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हो रहा है जिसको लेकर पूरी तैयारी की गई है.''

कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन शामिल हुए. रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा. जहां मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे.इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा.

राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजारोहण : ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.इस कार्यक्रम से पहले बुधवार को कलेक्टर विनय लंगेह की मौजूदगी में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुसार मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया.



कोरिया कलेक्टर ने दी कार्यक्रम की जानकारी : कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह ने बताया कि ''गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इस बार मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शासन के निर्देशानुसार इस गणतंत्र दिवस पर विभागीय झांकियां निकाली जाएगी. इसके बाद स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

नवीन जिला में भी कार्यक्रम की तैयारी : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी गणतंत्र दिवस की परेड और अन्य कार्यक्रम की फाइनल तैयारीयों का जायजा लिया गया. जिसमें जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा और अन्य विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की जा रही है. परेड को लेकर पुलिस , जिला पुलिस बल , सशत्र बल , वन विभाग एनसीसी सहित कोटवारों ने तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन नारे का महत्व


जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि ''आज हम लोग फाइनल रिहर्सल के लिए आये हैं. किस तरह से परेड, झाकियां सलामी को लेकर फाइनल रिहर्सल करवा रहे हैं. सभी जवान अच्छा कर रहे हैं.'' वहीं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि '' हमारे द्वारा लगातार तैयारियां करवाई जा रही है.पहली बार जिले में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हो रहा है जिसको लेकर पूरी तैयारी की गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.