ETV Bharat / state

Manendragarh latest News: रतनपुर सरपंच सचिव ने शासकीय राशि का किया गबन, जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के ग्राम पंचायत रतनपुर के सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप ( Allegations of corruption on Ratanpur sarpanch secretary ) लगे हैं. सरपंच सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर के बाद पंचायत के खाते से पैसों का आहरण किया है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी. लेकिन शिकायत के तीन हफ्ते बाद भी अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. Sarpanch secretary embezzled government funds

ratanpur Sarpanch secretary embezzled government funds
रतनपुर सरपंच सचिव ने शासकीय राशि का किया गबन
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:02 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण के मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट जनता के सामने नहीं आ पाई है. सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण की शिकायत 21 नवम्बर को कलेक्टर एमसीबी से की गई थी. 22 नवम्बर को पंचों ने शपथ पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत एसडीएम खडगवां को भी किया था. Sarpanch secretary embezzled government funds

ratanpur Sarpanch secretary embezzled government funds
तनपुर सरपंच सचिव ने शासकीय राशि का किया गबन, जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं


जनपद पंचायत सीईओ ने करवाई थी जांच : सीईओ जनपद पंचायत खडगवां राजेश सेंगर (CEO District Panchayat Khadgawan Rajesh Senga) ने शिकायत की जांच के लिए 24 नवम्बर को करारोपण अधिकारी पैट्रिक एकका को ग्राम पंचायत रतनपुर भेजा था. जहां उन्होंने सभी पंचों का बयान दर्ज किया. शिकायत संबंधी सभी पहलुओं की जांच की और दूसरे ही दिन जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी. लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई.

यह भी पढ़ें: बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

कितने पंचों ने की थी शिकायत : इस मामले के जांच के वक्त 12 में से 7पंच प्रस्ताव पणजी में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की तस्दीक कर रहे थे. जबकि पांच पंच सरपंच सचिव के पक्ष में थे. बैठक की जानकारी पंचों को नहीं दी गई थी. पंचों को बैठक की जानकारी देने के संबंध में सरपंच सचिव कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए थे . जांचकर्ता करारोपण अधिकारी पैट्रिक एक्का ने बताया कि ' शिकायत सही है उच्च अधिकारी इस पर कार्यवाई करेंगे. हालांकि ज्यादातर शिकायतों में मामले की जांच होती है. लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आ पाती.manendragarh latest news

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण के मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट जनता के सामने नहीं आ पाई है. सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण की शिकायत 21 नवम्बर को कलेक्टर एमसीबी से की गई थी. 22 नवम्बर को पंचों ने शपथ पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत एसडीएम खडगवां को भी किया था. Sarpanch secretary embezzled government funds

ratanpur Sarpanch secretary embezzled government funds
तनपुर सरपंच सचिव ने शासकीय राशि का किया गबन, जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं


जनपद पंचायत सीईओ ने करवाई थी जांच : सीईओ जनपद पंचायत खडगवां राजेश सेंगर (CEO District Panchayat Khadgawan Rajesh Senga) ने शिकायत की जांच के लिए 24 नवम्बर को करारोपण अधिकारी पैट्रिक एकका को ग्राम पंचायत रतनपुर भेजा था. जहां उन्होंने सभी पंचों का बयान दर्ज किया. शिकायत संबंधी सभी पहलुओं की जांच की और दूसरे ही दिन जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी. लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई.

यह भी पढ़ें: बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

कितने पंचों ने की थी शिकायत : इस मामले के जांच के वक्त 12 में से 7पंच प्रस्ताव पणजी में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की तस्दीक कर रहे थे. जबकि पांच पंच सरपंच सचिव के पक्ष में थे. बैठक की जानकारी पंचों को नहीं दी गई थी. पंचों को बैठक की जानकारी देने के संबंध में सरपंच सचिव कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए थे . जांचकर्ता करारोपण अधिकारी पैट्रिक एक्का ने बताया कि ' शिकायत सही है उच्च अधिकारी इस पर कार्यवाई करेंगे. हालांकि ज्यादातर शिकायतों में मामले की जांच होती है. लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आ पाती.manendragarh latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.