कोरिया: जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां कई फीट लंबा अजगर निकल आया. अजगर को देखकर स्कूल परिसर में भगदड़ मच गई. वहीं देखते ही देखते टीचर भी मौके से भाग निकले. फिलहाल वन विभाग की मदद से अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. इसी दौरान स्कूल परिसर में अचानक अजगर दिखा, जिसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई.
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन ही वन अमले को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बाहर निकाला और ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है.