ETV Bharat / state

कोरिया : विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला, भागकर बचाई जान

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 1:41 PM IST

सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोडार में 12 फिट लंबे और भारी-भरकम अजगर ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला के पैर में सिर्फ अजगर के दांतों के खरोंच आए हैं. महिला ने भागकर अपनी जान बचाई. वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी, जिसकी बाद टीम ने आकर अजगर को जंगलों में छोड़ा.

koriya python news
विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला

कोरिया: जिले के सोनहत इलाके के बोडार गांव में रहने वाली एक महिला पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया, हालांकि अजगर के पकड़ में आने से पहले ही महिला उससे बचकर भाग निकली.

विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला

सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोडार में 12 फिट लंबे और भारी-भरकम अजगर ने आतंक मचा रखा था. कुछ दिन पहले उसने एक बकरी को पकड़ लिया और उसे निगलने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे हल्ला कर गांव से भगा दिया. इस बीच बकरी की मौत हो गई थी.

koriya python news
करीब 12 फीट लंबा है अजगर

महिला के पैर में पड़े खरोंच

एक महिला घर से निकलकर खेत में काम करने जा रही थी. रास्ते में घात लगाकर बैठे विशालकाय अजगर ने महिला पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि महिला के पैर पर अजगर के सिर्फ दांतों के हल्के खरोंच आए और वह उससे बच निकली. महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी.

koriya python news
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा

पढ़ें- जमीन पर सो रही 13 साल की लड़की को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

जनप्रतिनिधियों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और अजगर को बोरे में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. अजगर करीब 12 फिट लंबा और भारी-भरकम था. वनांचल क्षेत्र होने की वजह से यहां कई बार सांप का डेरा होता है. बारिश के वक्त सांपों का डर ज्यादा बना रहता है.

कोरिया: जिले के सोनहत इलाके के बोडार गांव में रहने वाली एक महिला पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया, हालांकि अजगर के पकड़ में आने से पहले ही महिला उससे बचकर भाग निकली.

विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला

सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोडार में 12 फिट लंबे और भारी-भरकम अजगर ने आतंक मचा रखा था. कुछ दिन पहले उसने एक बकरी को पकड़ लिया और उसे निगलने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे हल्ला कर गांव से भगा दिया. इस बीच बकरी की मौत हो गई थी.

koriya python news
करीब 12 फीट लंबा है अजगर

महिला के पैर में पड़े खरोंच

एक महिला घर से निकलकर खेत में काम करने जा रही थी. रास्ते में घात लगाकर बैठे विशालकाय अजगर ने महिला पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि महिला के पैर पर अजगर के सिर्फ दांतों के हल्के खरोंच आए और वह उससे बच निकली. महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी.

koriya python news
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा

पढ़ें- जमीन पर सो रही 13 साल की लड़की को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

जनप्रतिनिधियों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और अजगर को बोरे में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. अजगर करीब 12 फिट लंबा और भारी-भरकम था. वनांचल क्षेत्र होने की वजह से यहां कई बार सांप का डेरा होता है. बारिश के वक्त सांपों का डर ज्यादा बना रहता है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.