मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा एवं विधानसभा सचिवालय का प्रमुख, पीठासीन अधिकारी होता है. जिसे संविधान, प्रक्रिया, नियमों एवं स्थापित संसदीय परंपराओं के अन्तर्गत व्यापक अधिकार होते ( assembly speaker charandas mahant) हैं. सभा के परिसर में उनका प्राधिकार सर्वोच्च होता है जो कि राजनीति में होने के बावजूद राजनीतिक से दूर रहकर उनको काम करना होता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राजनीतिक बयानबाजी देते हुए नजर आए. (Political rhetoric of assembly speaker in Koriya )
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की आलोचना : अब इस बयान के बाद विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का पद राजनीति से ऊपर होता है. ना तो उसमें किसी एक दल के लिए समर्पण होता है और ना ही विपक्ष के लिए किसी प्रकार का द्वेष. ( Koriya latest news)