कोरिया : बैकुंठपुर सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने आत्महत्या के लिए बांध में छलांग लगाने वाली एक युवती को जान बचा ली है. पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. थाना प्रभारी ने युवती को स्वस्थ होने के बाद बैकुंठपुर थाने (Baikunthpur Police Station) में काम कर वेतन देने का आश्वासन दिया है. पुलिस की इस पहल पर चिन्हारी सामाजिक संस्था (chinhari Baikunthpur) ने पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित किया है.
पुलिस ने युवती की बचाई जान
बैकुंठपुर के पर्यटक स्थल झुमका बांध में युवती ने आत्महत्या की कोशिश में छलांग लगा ली. लहरों की वजह से युवती का हाथ बांध की दीवार पर फंस गया था. इस वजह से युवती पानी की गहराई में नहीं जा सकी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को बाहर निकाला. जिला अस्पताल में तुरंत उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. 24 घंटे के बाद युवती की हालत में सुधार आया. पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि पारिवारिक और निजी कारणों से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पानी में छलांग लगाने से पहले उसे चूहे मारने की दवा खाई थी और अपनी कलाई काट ली थी.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरिया प्रशासन का नया प्लान, गांव-गांव जाकर लगा रहे वैक्सीनेशन कैंप
थाना प्रभारी ने अपने वेतन से दी नौकरी
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि युवती के माता-पिता उस पर ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से वह अपने पिता का घर छोड़ कर अपनी सहेली के घर आ गई थी. उसे वहां भी बहुत अकेलापन महसूस कर रही थी. इस वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया. जिला अस्पताल ने युवती को डिस्चार्ज कर दिया है. उसे उज्जवला होम्स में रखा गया है. थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने युवती को जिंदगी जीने के लिए थाना में कार्य करने का अवसर दिया है. थाना प्रभारी ने युवती से ठीक होने के बाद थाने में मासिक वेतन में काम देने की बात कही है. थाना प्रभारी ने युवती को अपनी तरफ से वेतन दिए जाने के बात कही है. पुलिस की इस अनोखी पहल पर चिन्हारी सामाजिक संस्था ने उनकी तारीफ कर सम्मान किया है.