कोरिया: जिले में पुलिस ने चोरी का प्रयास करने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. यह मामला चिरमिरी थाने का है, जहां कॉलरी के स्टोर रूम से चोरों के धावा दिया था. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 21 अगस्त की रात का है. जब चिरमिरी ओसीएम के स्टोर में लगभग 20-25 चोरों ने हाथ मे डंडे और राड लेकर ओसीएम के स्टोर को चारों तरफ से घेर लिया था. सुरक्षा गार्ड के विरोध करने के बावजूद वह अंदर घुस गए थे. सुरक्षा गार्ड को आवाज और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
चोरों की गैंग ने स्टोर में रखे सामान केबिल को काटना शुरु किया. सुरक्षा गार्ड के मना करने पर उसे वहां से डरा कर भगा दिया गया. इस चोरी के मामले की जानकारी तब हुई जब सुरक्षा गार्ड ने वहां से निकलकर थाना चिरमिरी को पूरे मामले की जानकारी दी. चोरी की खबर मिलने पर पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को दी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस ओसीएम स्टोर पहुंची.
छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल
चोरों ने पुलिस को आते देख वह केबिल को काटकर भागने लगे. पुलिस ने मौके से 4 चोरों को पकड़ा और उनसे 40 मीटर केबल बरामद किया. जिसके बाद शिकायतकर्ता विजय सिंह (सुरक्षा अधिकारी) की रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. मंगल सिंह गोंड, विशाल बसोर, सुबरन और देव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.