ETV Bharat / state

MCB crime news जनकपुर से अगवा शख्स बरामद, सात घंटे में पुलिस ने खोजा - आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय

जनकपुर थाना क्षेत्र के सिंगरौली में दिनदहाड़े एक युवक का उसके घर के सामने से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने सात घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा.

Police found kidnapped person
जनकपुर से अगवा शख्स बरामद
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

जनकपुर से अगवा शख्स बरामद

एमसीबी : जनकपुर थाना क्षेत्र के सिंगरौली से बंदूक की नोंक पर अगवा किये गये युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी अब तक फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. सिंगरौली के महाजन कुशवाहा का गुरुवार दोपहर अपहरण कर लिया गया था. पत्नी सुशीला कुशवाहा ने सिंगरौली थाना जनकपुर में इसकी सूचना दी.

कैसे हुआ था अपहरण : बुढ़ार मध्य प्रदेश निवासी लल्लू महाराज एक बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो में चार लोगों को लेकर महाजन के घर के सामने शाम करीब 4 बजे आया था. इसके बाद घर के सामने खड़े महाजन कुशवाहा को पकड़कर अपने साथियों के साथ खींचकर जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया. मना करने पर कट्टा जैसा हथियार दिखाकर डराया. अपहरणकर्ताओं ने महाजन की पत्नी से कहा कि 2 लाख देने पर ही छोड़ेंगे.

कैसे हुई बरामदगी : महाजन की पत्नी की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध धारा 364-A, 365 का अपराध दर्ज किया गया. अपहृत और आरोपी लल्लू महाराज का मोबाइल नंबर पता कर ट्रेस किया गया. संभावित स्थानों सरहदी थाना एमपी के मझौली, व्यौहारी, शहडोल, बुढार में नाकेबंदी कराई गई. अपहृत का लोकेशन बार बार बदलने पर जनकपुर पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा करते हुए बुढ़ार मध्य प्रदेश पहुंची. बुढ़ार पुलिस की मदद लेकर बुढ़ार के आगे थाना सिंहपुर जिला शहडोल के सुनसान पहाड़ी क्षेत्र में ग्राम कठौतिया के पास अपहृत को रात 11 बजे बरामद कर लिया गया. आरोपी अंधेरे पहाड़ी क्षेत्र और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- कोरिया में उखड़ने लगी एक माह पहले बनीं सड़क

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय : अपहृत ने पूछताछ में केवल एक ही आरोपी लल्लू महाराज को पहचानना बताया. आरोपी लल्लू उर्फ विजेंद्र उपाध्याय निवासी बुढ़ार के घर की तलाशी ली गई. लेकिन वह नहीं मिला. सभी संभावित स्थानों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी और तलाशी की जा रही है. 3 फरवरी 2023 की सुबह 6:30 बजे अपहृत को लेकर जनकपुर पुलिस वापस थाना पहुंची. लगातार पीछा कर अपहृत को रिहा करा लिया गया है.

जनकपुर से अगवा शख्स बरामद

एमसीबी : जनकपुर थाना क्षेत्र के सिंगरौली से बंदूक की नोंक पर अगवा किये गये युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी अब तक फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. सिंगरौली के महाजन कुशवाहा का गुरुवार दोपहर अपहरण कर लिया गया था. पत्नी सुशीला कुशवाहा ने सिंगरौली थाना जनकपुर में इसकी सूचना दी.

कैसे हुआ था अपहरण : बुढ़ार मध्य प्रदेश निवासी लल्लू महाराज एक बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो में चार लोगों को लेकर महाजन के घर के सामने शाम करीब 4 बजे आया था. इसके बाद घर के सामने खड़े महाजन कुशवाहा को पकड़कर अपने साथियों के साथ खींचकर जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया. मना करने पर कट्टा जैसा हथियार दिखाकर डराया. अपहरणकर्ताओं ने महाजन की पत्नी से कहा कि 2 लाख देने पर ही छोड़ेंगे.

कैसे हुई बरामदगी : महाजन की पत्नी की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध धारा 364-A, 365 का अपराध दर्ज किया गया. अपहृत और आरोपी लल्लू महाराज का मोबाइल नंबर पता कर ट्रेस किया गया. संभावित स्थानों सरहदी थाना एमपी के मझौली, व्यौहारी, शहडोल, बुढार में नाकेबंदी कराई गई. अपहृत का लोकेशन बार बार बदलने पर जनकपुर पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा करते हुए बुढ़ार मध्य प्रदेश पहुंची. बुढ़ार पुलिस की मदद लेकर बुढ़ार के आगे थाना सिंहपुर जिला शहडोल के सुनसान पहाड़ी क्षेत्र में ग्राम कठौतिया के पास अपहृत को रात 11 बजे बरामद कर लिया गया. आरोपी अंधेरे पहाड़ी क्षेत्र और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- कोरिया में उखड़ने लगी एक माह पहले बनीं सड़क

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय : अपहृत ने पूछताछ में केवल एक ही आरोपी लल्लू महाराज को पहचानना बताया. आरोपी लल्लू उर्फ विजेंद्र उपाध्याय निवासी बुढ़ार के घर की तलाशी ली गई. लेकिन वह नहीं मिला. सभी संभावित स्थानों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी और तलाशी की जा रही है. 3 फरवरी 2023 की सुबह 6:30 बजे अपहृत को लेकर जनकपुर पुलिस वापस थाना पहुंची. लगातार पीछा कर अपहृत को रिहा करा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.