कोरिया: शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 140 बोतल अवैध शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बाइक के जरिए लाई जा रही थी.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने का काम करते हैं. आरोपी मध्यप्रदेश के कपिलधारा से अपने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक बोरी में भरकर अवैध शराब ला रहे थे. सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित की और लोकेशन पर भेजा. जहां से अजय और राहुल नाम के दो आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई. दोनों आरोपी मनेन्द्रगढ़ के शांति नगर चौघड़ा के रहने वाले हैं.
140 बोतल अवैध शराब जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 बोत अवैध शराब जब्त की है. बोतलों में एमपी का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने कुल 25 लीटर 200 ग्राम शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत 13000 रुपए बताई जा रही है.
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्य प्रदेश से शराब लाकर मनेंद्रगढ़ में सप्लाई करने का काम वे लोग करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है.