ETV Bharat / state

PIL for stoppage of train: मनेंद्रगढ़ स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के स्टाॅपेज लिए व्यापारियों ने हाई कोर्ट में लगाई जनहित याचिका - याचिकाकर्ता भागवत केसरवानी

जिले में पिछले कई साल से संचालित पैसेंजर ट्रेन को कोविड काल में बंद कर दिया गया. जब दोबारा इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया तो चिरमिरी से अनूपपुर के बीच सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन मनेंद्रगढ़ में इसका स्टॉपेज ही नहीं दिया गया. लगातार रेलवे के अधिकारियों से शिकायत कर हार चुके लोगों ने अब हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई है.Railway Station Manendragarh

Passenger train stoppages at Manendragarh station
हाई कोर्ट में लगाई जनहित याचिका
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 11:37 PM IST

हाई कोर्ट में लगाई जनहित याचिका

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर चिरमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर ट्रेन का स्टाॅपेज न होने से आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग परेशान हैं. जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी रेलवे अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिखकर इस ओर ध्यान दिला चुका है. बावजूद इसके रेलवे के अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. रेलवे अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर अब मनेन्द्रगढ़ नगर के व्यवसायी भागवत केशरवानी, आनंद अग्रवाल समेत 4 लोगों ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जनहित याचिका दायर की है.

रेलवे से 27 मार्च तक कोर्ट ने मांगा है जवाब: हाई कोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने रेलवे से 27 मार्च 2023 को इसके संबंध में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. आमजन के साथ ही यहां के सभी व्यापारी संगठनों की यह मांग है कि पब्लिक जनहित का ध्यान रखते हुए इस ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ तत्काल किया जाए. मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन इस पूरे क्षेत्र के रेलवे कनेक्टिविटी के लिए अहम रेलवे स्टेशन है. यहां पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज न करने से व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा.

कांकेर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर हुई सुनवाई


स्टेशन मास्टर ने नहीं दिया सार्थक जवाब: याचिकाकर्ता भागवत केसरवानी ने बताया कि "जब से ट्रेन चालू हुआ है, मनेंद्रगढ़ में स्टापेज ही नहीं दिया गया. हम लोगों ने जाकर स्टेशन मास्टर से भी बात की. उनकी लोगों ने कोई सार्थक कोई जवाब नहीं दिया. बस यही कहा कि हम कर रहे हैं. करने वाले हैं. इसके बाद हम लोगों ने पीआईएल लगाया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार भी किया. रेलवे ने 27 तारीख तक के लिए समय मांगा है."

जनसेवा की भावना के खिलाफ है रेलवे का काम: याचिकाकर्ता आनंद अग्रवाल ने बताया कि "मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पुराने समय से भी महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन ऐसी जन सुविधा से इस ट्रेन को वंचित किया जाना रेलवे की जो जनसेवा की भावना है उसके विपरीत कार्य किया गया. इसी को लेकर हम लोगों ने हाईकोर्ट में माननीय न्यायाधीश के सामने बात को रखा है. इसको माननीय न्यायालय ने पीआईएल स्वीकार कर लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्षेत्रवासियों को 27 मार्च को इसका जवाब मिलेगा."

हाई कोर्ट में लगाई जनहित याचिका

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर चिरमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर ट्रेन का स्टाॅपेज न होने से आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग परेशान हैं. जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी रेलवे अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिखकर इस ओर ध्यान दिला चुका है. बावजूद इसके रेलवे के अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. रेलवे अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर अब मनेन्द्रगढ़ नगर के व्यवसायी भागवत केशरवानी, आनंद अग्रवाल समेत 4 लोगों ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जनहित याचिका दायर की है.

रेलवे से 27 मार्च तक कोर्ट ने मांगा है जवाब: हाई कोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने रेलवे से 27 मार्च 2023 को इसके संबंध में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. आमजन के साथ ही यहां के सभी व्यापारी संगठनों की यह मांग है कि पब्लिक जनहित का ध्यान रखते हुए इस ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ तत्काल किया जाए. मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन इस पूरे क्षेत्र के रेलवे कनेक्टिविटी के लिए अहम रेलवे स्टेशन है. यहां पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज न करने से व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा.

कांकेर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर हुई सुनवाई


स्टेशन मास्टर ने नहीं दिया सार्थक जवाब: याचिकाकर्ता भागवत केसरवानी ने बताया कि "जब से ट्रेन चालू हुआ है, मनेंद्रगढ़ में स्टापेज ही नहीं दिया गया. हम लोगों ने जाकर स्टेशन मास्टर से भी बात की. उनकी लोगों ने कोई सार्थक कोई जवाब नहीं दिया. बस यही कहा कि हम कर रहे हैं. करने वाले हैं. इसके बाद हम लोगों ने पीआईएल लगाया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार भी किया. रेलवे ने 27 तारीख तक के लिए समय मांगा है."

जनसेवा की भावना के खिलाफ है रेलवे का काम: याचिकाकर्ता आनंद अग्रवाल ने बताया कि "मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पुराने समय से भी महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन ऐसी जन सुविधा से इस ट्रेन को वंचित किया जाना रेलवे की जो जनसेवा की भावना है उसके विपरीत कार्य किया गया. इसी को लेकर हम लोगों ने हाईकोर्ट में माननीय न्यायाधीश के सामने बात को रखा है. इसको माननीय न्यायालय ने पीआईएल स्वीकार कर लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्षेत्रवासियों को 27 मार्च को इसका जवाब मिलेगा."

Last Updated : Mar 2, 2023, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.