कोरबा: सरकारी राशन दुकान की दूरी अधिक होने के कारण हितग्राहियों को परेशानी हो रही है. राशन लेने में हितग्राहियों के पूरे दिन का समय लग जाता है. इसे लेकर मानिकपुर वार्ड के पार्षद फूलचंद सोनवानी ने खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी से राशन की दुकान समीप लाकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
फूलचंद सोनवानी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं जो कि चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं. पार्षद बनने के बाद मेयर राजकिशोर प्रसाद के एमआईसी में भी सदस्य हैं. फूलचंद ने राशन के दुकान की दूरी की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सरकारी राशन लोगों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने कि मांग की है.
दरअसल, मानिकपुर वार्ड का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. यह वार्ड दादर और मानिकपुर बस्ती दोनों से मिलकर बनाया गया है. सरकारी राशन की दुकान दादर में है, यहां से मानिकपुर की दूरी 3 से 4 किलोमीटर है. लोगों को लंबी दूरी का फासला तय कर राशन लेने जाना पड़ता है जिसे देखते हुए उन्होंने खाद्य अधिकारी से ये मांग की है.