ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

नये साल के पहले दिन कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. तेज ठंड और बारिश के बीच भी सैलानी बोटिंग करते और नाचते-झूमते दिखे.

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न
कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:57 PM IST

कोरिया: कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी झुमका बोटिंग क्लब में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखते ही बन रहा था. सैलानी तेज ठंड और बारिश के बीच बोटिंग करते और नाचते-झूमते दिखे. वहीं बोटिंग के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

पिकनिक स्थलों पर दिखी सैलानियों की भीड़
नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. बता दें, कोरिया जिले में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल नये साल पर सैलानियों की भीड़ रहती है.

झुमका बांध में भारी भीड़
हाल ही में शुरू हुए झुमका बांध के झुमका बाधवाट क्लब में सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ती रही. नये साल के पहले दिन यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

पढ़े: कड़ाके की ठंड में पिकनिक की मस्‍ती, मैनपाट में नए साल का जश्न

यहां लोगों के लिए मैकेनाइज्ड सीडवोट की भी सुविधा है. सैलानियों के खास मनोरंजन के लिए चार सीटर पैडल वोट की भी बांध में व्यवस्था है. जिससे सैलानी बोट में बैठ बांध में घूम कर लुफ्त उठा रहे हैं.

कोरिया: कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी झुमका बोटिंग क्लब में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखते ही बन रहा था. सैलानी तेज ठंड और बारिश के बीच बोटिंग करते और नाचते-झूमते दिखे. वहीं बोटिंग के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

पिकनिक स्थलों पर दिखी सैलानियों की भीड़
नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. बता दें, कोरिया जिले में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल नये साल पर सैलानियों की भीड़ रहती है.

झुमका बांध में भारी भीड़
हाल ही में शुरू हुए झुमका बांध के झुमका बाधवाट क्लब में सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ती रही. नये साल के पहले दिन यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

पढ़े: कड़ाके की ठंड में पिकनिक की मस्‍ती, मैनपाट में नए साल का जश्न

यहां लोगों के लिए मैकेनाइज्ड सीडवोट की भी सुविधा है. सैलानियों के खास मनोरंजन के लिए चार सीटर पैडल वोट की भी बांध में व्यवस्था है. जिससे सैलानी बोट में बैठ बांध में घूम कर लुफ्त उठा रहे हैं.

Intro:कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी झुमका वोटिक क्लब में भारी संख्या में लोग की भीड़ देखते ही बन रहा था। सैलानी तेज ठंड ओर बारिस के बीच बोटिंग करते झूमते नाचते दिखे। बोटिंग के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए भी प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Body:नये साल के स्वागत में पहले दिन आज 1 जनवरी को कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलो पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली। कोरिया जिले में ऐसे अनेक पर्यटन स्थल है जहाँ हर साल नये साल में सैलानियों की भीड़ रहती है। जबकि हर बार कुछ नये स्थलों में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. जिले में मुख्य रूप हाल ही में शुरू हुए झुमका बांध में पर्यटन की दृष्टि से झुमका बाधवाट क्लब में शेलानियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। आज नये साल के पहले दिन स्थल पर लोगो की भारी भीड देखने को मिली। बतादें कि यहाँ मैकेनाइज्ड सीडवोट की भी सुविधा लोगों के लिए है. शैलानियों के खास मनोरंजन के लिए चार सीटर पेडल वोट भी बांध में चलाये जाने की व्यवस्था है। जिससे शैलानी बोट में बैठ कर पूरे बांध में घूमते हुए लुफ्त उठाते हुए नजर आए। यहाँ विशेष तौर पर बोट से शैलानियों को झुमका बांध के मध्य बने मछली सेड और ऑक्सीजोन की तक लोगो को बोटिंग कराया गया। वहीं दूसरी ओर झुमका बोट क्लब के शेलानियों की सुरक्षा के लिए भी क्लबद्वारा इंतजाम किये गये है. Conclusion:यहाँ आने वाले पर्यटकों को लाईफ जैकेट के माध्यम से घुमाया जाता है नये साल को देखते हुए शैलानियों के लिए सुविधा व सुरक्षा के साथ आकर्षक ढंग से इसझुमका बांध बोट क्लब को सजाया गया है ।
बाइट - प्रदीप साहू (स्थानीय)
बाइट - रोमा चटर्जी (स्थानीय
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.