मनेंद्रगढ़: पौनी पसारी योजना के तहत मनेन्द्रगढ़ में 60 लाख की लागत से चालीस दुकानें तैयार करने की योजना बनाई गई है. पहले चरण में 13 दुकानें बन कर तैयार हैं, लेकिन हितग्राहियों को अब तक नहीं मिली हैं. छोटे तबके के व्यापारियों को रोजी रोटी के लिए भटकना पड़ रहा है. Pauni Pasari Yojana
यह भी पढ़ें: Korea Elephant News: 42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया
दुकानदार हो रहे हैं परेशान: मनेन्द्रगढ़ शहर में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना पौनी पसारी के तहत उनकी दुकानें व ठेला हटा कर मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका दुकान बना रहा है. पानी टंकी के सामने तेरह दुकानें बनकर तैयार हो चुकी हैं. सब्जी मंडी में दुकान निर्माणाधीन है. जिस स्थान पर दुकानों को बनाया गया है, वहां पहले से व्यापार करने वाले दुकानदार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जल्द आवंटन प्रक्रिया पूरा करने का भरोसा: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने जल्द आबंटन की प्रकिया पूरी कर पहले से काबिज लोगों को दुकान देने की बात कही है.