ETV Bharat / state

जनुवा में शिक्षकों की सराहनीय पहल, यात्री प्रतीक्षालय भवन को बनाया स्कूल

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:47 PM IST

भरतपुर के जनुवा में यात्री प्रतीक्षालय भवन को स्कूल बना दिया गया है. जहां मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लास में हो रही दिक्कतों के कारण यह फैसला लिया गया है. ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.

mohalla class in Januva mohalla class in Januva
यात्री प्रतीक्षालय भवन स्कूल में तब्दील

कोरिया: भरतपुर क्षेत्र के जनुवा माध्यमिक शाला के शिक्षकों की अनूठी पहल की सराहना हर कोई कर रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद है. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लास का फैसला लिया गया, लेकिन कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन क्लास में दिक्कतें हो रही है. जिसे देखते हुए मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई. जनुवा के माध्यमिक शाला के शिक्षकों की सराहनीय पहल पर यात्री प्रतीक्षालय भवन को स्कूल में तब्दील कर दिया गया है.

यात्री प्रतीक्षालय भवन बना स्कूल

यहां यात्री प्रतीक्षालय में कक्षा लगाई जा रही है. माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक यात्री प्रतीक्षालय भवन में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई की योजना में बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया था. जहां मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा सके.

नियमों का पालन करते हुए पढ़ रहे बच्चे

इस व्यवस्था के तहत शिक्षकों ने बच्चों को यात्री प्रतीक्षालय भवन में पढ़ाना शुरू किया है. जो सुरक्षित जगह है. यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग इस व्यवस्था के प्रचार-प्रसार में लगा है. जिससे दूसरे शिक्षक भी प्रेरित हो रहे हैं. ताकि वे भी मोहल्ला क्लास ले सकें.

पढ़ें-कोरोना काल में युवाओं ने संभाली मोहल्ला क्लास की कमान, दे रहे अपना बहुमूल्य योगदान

बच्चों का भविष्य संवारने कर रहे दिन-रात मेहनत

पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत हर बच्चे के पास एंड्राइड फोन की उपलब्धता नहीं होने से पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी. जिसके कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं हो पाते थे. लेकिन अब विद्यार्थी समाजिक दूरी बना कर और मास्क का उपयोग करते हुए यात्री प्रतीक्षालय भवन में पढ़ाई कर रहे हैं.

कोरिया: भरतपुर क्षेत्र के जनुवा माध्यमिक शाला के शिक्षकों की अनूठी पहल की सराहना हर कोई कर रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद है. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लास का फैसला लिया गया, लेकिन कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन क्लास में दिक्कतें हो रही है. जिसे देखते हुए मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई. जनुवा के माध्यमिक शाला के शिक्षकों की सराहनीय पहल पर यात्री प्रतीक्षालय भवन को स्कूल में तब्दील कर दिया गया है.

यात्री प्रतीक्षालय भवन बना स्कूल

यहां यात्री प्रतीक्षालय में कक्षा लगाई जा रही है. माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक यात्री प्रतीक्षालय भवन में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई की योजना में बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया था. जहां मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा सके.

नियमों का पालन करते हुए पढ़ रहे बच्चे

इस व्यवस्था के तहत शिक्षकों ने बच्चों को यात्री प्रतीक्षालय भवन में पढ़ाना शुरू किया है. जो सुरक्षित जगह है. यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग इस व्यवस्था के प्रचार-प्रसार में लगा है. जिससे दूसरे शिक्षक भी प्रेरित हो रहे हैं. ताकि वे भी मोहल्ला क्लास ले सकें.

पढ़ें-कोरोना काल में युवाओं ने संभाली मोहल्ला क्लास की कमान, दे रहे अपना बहुमूल्य योगदान

बच्चों का भविष्य संवारने कर रहे दिन-रात मेहनत

पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत हर बच्चे के पास एंड्राइड फोन की उपलब्धता नहीं होने से पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी. जिसके कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं हो पाते थे. लेकिन अब विद्यार्थी समाजिक दूरी बना कर और मास्क का उपयोग करते हुए यात्री प्रतीक्षालय भवन में पढ़ाई कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.