ETV Bharat / state

कोरिया: बच्चों की बेरुखी से मां-बाप ने दे दी जान! - दरवाजा तोड़ निकाला शव

खड़गवां थाने क्षेत्र के लोटाबहरा गांव में रहने वाले पति दिकेस्वर और पत्नी धर्मकुवर ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

मां-बाप ने लगा ली फांसी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:01 AM IST

कोरिया: जिले के खड़गवां थाने क्षेत्र में पति-पत्नी ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक पति-पत्नी के चार बच्चे हैं और कोई भी बच्चा घर में नहीं रहता है, जिससे परेशान होकर माता-पिता ने बच्चों की बेरुखी में जान दे दी. ये पूरा मामला लोटाबहरा गांव की है.

मां-बाप ने लगा ली फांसी

थाना क्षेत्र के लोटाबहरा गांव में रहने वाले पति दिकेस्वर और पत्नी धर्मकुवर ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के चार बच्चे थे, जिसमें दो बेटियों का विवाह हो चुका है और दो बेटे अलग रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला.

मां-बाप ने लगा ली फांसी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बच्चों के दूर रहने या बेरुखी से मां-बाप ने फांसी लगा ली होगी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला का खुलासा होगा.

कोरिया: जिले के खड़गवां थाने क्षेत्र में पति-पत्नी ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक पति-पत्नी के चार बच्चे हैं और कोई भी बच्चा घर में नहीं रहता है, जिससे परेशान होकर माता-पिता ने बच्चों की बेरुखी में जान दे दी. ये पूरा मामला लोटाबहरा गांव की है.

मां-बाप ने लगा ली फांसी

थाना क्षेत्र के लोटाबहरा गांव में रहने वाले पति दिकेस्वर और पत्नी धर्मकुवर ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के चार बच्चे थे, जिसमें दो बेटियों का विवाह हो चुका है और दो बेटे अलग रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला.

मां-बाप ने लगा ली फांसी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बच्चों के दूर रहने या बेरुखी से मां-बाप ने फांसी लगा ली होगी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला का खुलासा होगा.

Intro:एंकर-कोरिया जिले के लोटाबहरा गांव के माँ-पिता ने एक ही रस्सी से फांशी लगाकर जान दे दी। मृतक माँ-पिता के चार बच्चे है और कोई भी बच्चा घर में नही रहता है । बच्चो के वियोग में दोनों ने जान दे दी ये बात आ रही सामने ।
Body:वी.ओ.- खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम लोटाबहरा में कच्चे घरों में रहने वाले पति दिकेस्वर पत्नी धर्मकुवर ने एक ही रस्सी से फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनो के चार बच्चे थे । दो बेटियों का विवाह हो गया था और दो बेटे अलग रहते थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने घर पहुंच दरवाजा तोड़ देखा तो दो मृत हो चुके थे । इसके बाद पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया गया है । Conclusion:पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि बच्चो के दूर रहने के कारण माँ-बाप ने फांसी लगा ली और पी.एम. के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी ।
बाइट-आनंद सोनी (थाना प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.