कोरिया: जिले के खड़गवां थाने क्षेत्र में पति-पत्नी ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक पति-पत्नी के चार बच्चे हैं और कोई भी बच्चा घर में नहीं रहता है, जिससे परेशान होकर माता-पिता ने बच्चों की बेरुखी में जान दे दी. ये पूरा मामला लोटाबहरा गांव की है.
थाना क्षेत्र के लोटाबहरा गांव में रहने वाले पति दिकेस्वर और पत्नी धर्मकुवर ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के चार बच्चे थे, जिसमें दो बेटियों का विवाह हो चुका है और दो बेटे अलग रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला.
मां-बाप ने लगा ली फांसी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बच्चों के दूर रहने या बेरुखी से मां-बाप ने फांसी लगा ली होगी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला का खुलासा होगा.