कोरिया: न्यू लाइफ हेल्थ और एजुकेशन सोसायटी की संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में कोविड-19 के दौरान किशोरी स्वास्थ्य दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई. किशोरी स्वास्थ्य आमतौर पर 10 से 19 वर्ष में शरीर की परिपक्व होने की क्रमिक प्रक्रिया है.
पढ़ें- कोरोना काल में रेलवे ने 78 हजार 230 लोगों को उपलब्ध कराया खाना, किए कई सराहनीय काम
इस साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने किशोरी स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में बताया जाना सुनिश्चित किया. इस ऑनलाइन कार्यशाला से किशोरी स्वास्थ्य के माहवारी स्वच्छता, आयरन की गोलियां (एनीमिया से बचाव के लिए) दिया जाना, सैनेटरी पैड के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य के बदलाव के बारे मे बताया गया. यौन और प्रजनन स्वास्थ्य मे बदलाव के बारे मे शिक्षा प्रदान की गई.
हर एक लड़की में समय-समय पर शारीरिक बदलाव होते हैं. जैसे- शरीर के यौन अंग का परिवर्तन, हार्मोन का उत्पादन, त्वचा का विकास सहित मासिक धर्म शुरु होना शामिल है. वर्तमान में भारत मे लगभग 253 मिलियन किशोरी आयु की जनसंख्या है.