कोरिया: मनेंद्रगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी का नाम बाबूलाल है, जो बुदेली थाना के झगराखाड का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7 बाइक भी बरामद किया है.
रिमांड पर भेजे गए आरोपी
पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबूलाल की पहचान के बाद उसके गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने चोरी का वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपी ने पेंड्रा, मरवाही और मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में 7 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गये सभी बाइक बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.
पढ़ें: 8 महीने से फरार केबल चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बताया जा रहा है, बीते दिनों एक शख्स देवनारायण सिंह ने मनेंद्रगढ़ थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए मनेन्द्रगढ पुलिस जांच में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर दो टीमों का गठन करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस को मुखबिरों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बाबूलाल के बारे में पता चला था.