सरगुजा/कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. इस सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. अब बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सरगुजा और कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कोरिया में कहा है कि एक हफ्ते के अंदर बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट रिलीज कर दी जाएगी.
सरगुजा संभाग को लेकर हुआ मंथन: ओम माथुर ने बताया कि सरगुजा संभाग को लेकर मंथन हुआ है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बचे 69 सीटों के लिए विधानसभा कोर कमेटी की बैठक कर टिकटों के बटवारे का निर्णय लिया जा रहा है.सरगुजा संभाग की 9 सीटों के लिए भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी.जशपुर की तीन तथा अंबिकापुर, सीतापुर और सामरी विधानसभा के कोर कमेटी के साथ उनकी बैठकें हुई हैं. भाजपा ने बूथ स्तर तक माइक्रो मैनेजमेंट करने के लिए विधानसभा कोर कमेटी के साथ बैठ कर रचना की है. हर विधानसभा में करीब 200 से 250 बूथ हैं. हर बूथ पर अप्रोच रणनीति तैयार की गई है. जिसमें केंद्र सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ साथ राज्य की भूपेश सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा"
सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को दिया जाएगा टिकट: ओम माथुर ने कहा कि "सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को ही दूसरी सूची में जगह दी जाएगी. यानि कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को ही बीजेपी टिकट देगी. अगर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी जिताऊ नहीं है तो उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. ओम माथुर ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में पार्टी सिर्फ और सिर्फ विनिंग कैंडिटेट को टिकट देगी."
"75 पार के दावे पर ओम माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा दावा कोई भी कर सकता है. लेकिन इस बार हमारी सरकार ही बनेगी. सरगुजा संभाग में हमने 5 जिताऊ उम्मीदवार का ऐलान किया है. उसी फॉर्मूले पर आगे भी टिकट दिया जाएगा. बुलडोजर को मीडिया ने हाईलाइट किया है. हमारी कोई नीति नहीं है. लेकिन कोई लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ेगा तो बुलडोजर से भी आगे आने की सोच सकते हैं"- ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
बीजेपी सिस्टम से चलने वाली पार्टी: ओम माथुर ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "बीजेपी पार्टी किसी परिवार के सहारे नहीं चल रही है. यह पार्टी सिस्टम से चलती है. यह किसी एक नेता की पार्टी नहीं है. यहां हर स्तर पर नेता हैं. संगठन में चर्चा होती है. सबकी राय लेकर उम्मीदवारों का चयन होता है. पार्टी ने तय किया है कि चुनाव से पहले प्रदेश में सीएम का कोई चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा. हम स्थानीय स्तर के मुद्दों पर सोच विचार कर टिकट का एलान कर सकते हैं. टिकट का बंटवारा हमारा संगठन करता है. यूपी जैसे बड़े राज्य में भी हमने चेहरा घोषित कर चुनाव नहीं लड़ा. ऐसा ही एमपी और महाराष्ट्र में किया. "
"पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी और अगले हफ्ते भर में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी आ जाएगी. टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई विरोध नहीं है. पूरी भाजपा एकजुट है तथा बीजेपी को जीत दिलाने के लिए सभी जी जान से जुट गए हैं."- ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी
बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप: ओम माथुर का कांग्रेस पर निशाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि "बघेल सरकार में रोजाना भ्रष्टाचार को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं. आईटी और केंद्रीय जांच एजेंसी रोजाना नए नए खुलासे कर रहे हैं. ऐसा ही हाल यूपीए वन और यूपीए टू के शासनकाल में था. उस समय इनके कई नेताओं पर कार्रवाई हुई थी. उस समय तो जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं थी. जितनी भी केंद्रीय जांच ऐजेंसी हैं. वह संवैधानिक संस्था हैं. उनके काम करने का एक तरीका होता है. जिसके जरिए वे कार्रवाई करती हैं. सीएम अपनी हार को लेकर छत्तीसगढ़ियावाद पर बोल रहे हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला. एक के बाद एक कई खुलासे हुए. हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास पर काम करती है"
आईएएस नीलकंठ टेकाम को टिकट मिलना तय: भाजपा में शामिल हुए पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम को बीजेपी से टिकट मिलना तय हो गया है. टेकाम को केशकाल से बीजेपी का टिकट मिल सकता है. इसकी औपचारिक घोषणा तो फिलहाल नहीं हुई है लेकिन पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. इस मामले में पार्टी प्रभारी ओम माथुर ने स्पष्ट कर दिया है कि 21 की लिस्ट में 22 वां उनका भी नाम था. लेकिन उनका इस्तीफा नहीं हुआ था. वह बीजेपी में ज्वाइन नहीं कर पाए थे. इसलिए उनका नाम तय नहीं हो पाया.
"जब केंद्र में इनकी सरकार थी. तब इस केंद्रीय जांच एजेंसियों ने बीजेपी शासित राज्यों में कई तरह की कार्रवाई की. उस दौरान तो बीजेपी ने कोई शोर नहीं मचाया. आज अगर यही संस्था राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला लेती है तो ये लोग शोर मचाते हैं. पूरे देश में आंदोलन करते हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना गलत बात है." - ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
शुक्रवार को जशपुर में हुई बीजेपी की बड़ी बैठक: इससे पहले शुक्रवार को जशपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बड़ी बैठक हुई. इस मीटिंग में भी जशपुर के अंदर आने वाली सभी सीटों पर मंथन हुआ. शनिवार को ओम माथुर कोरिया के दौरे पर हैं. यहां सरगुजा संभाग की 14 सीटों को लेकर चर्चा की जा रही है. अब देखना होगा कि ओम माथुर के बयान पर कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. कुल मिलाकर ईडी और आईटी की कार्रवाई के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज है.