कोरिया: भरतपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम उचेहरा में लोग उस समय आश्चर्य चकित हो गए जब गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन खंडित मूर्तियां निकलने लगी. कुछ ही देर में पूरा गांव जमा हो गया, और तरह-तरह की बातें शुरू होने लग गई.
घर की खुदाई के दौरान निकली प्राचीन मूर्तियां
दरअसल उचेहरा निवासी नंदलाल बैगा घर बनाने के लिए खुदाई कर रहा था. कुछ गहरी खुदाई करने के बाद उसने देखा कि पत्थर का बना पैर जैसा कुछ मिट्टी के नीचे दबा पड़ा हुआ था. उसे उन्होंने उठा लिया तो देखा कि यह पत्थरों का बना हुआ अति प्राचीन पैर है.
पढ़ें: भालू के नन्हे-नन्हे शावकों का ध्यान रख रहे ग्रामीण, पिला रहे बोतल से दूध, देखिए तस्वीरें
उत्सुकतावश वहां उपस्थित लोगों ने और खुदाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें भगवान बुद्ध का पूरा चेहरा मिला जो पत्थरों का बना हुआ है. खंडित मूर्ति पाए जाने से खुदाई कर रहे लोग आश्चर्यचकित हो उठे. मूर्ति मिलने की सूचना पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए.खुदाई कर रहे नंदलाल बैगा ने खंडित मूर्तियों के टुकड़ों को वहीं पर स्थापित कर दिया. खुदाई में निकली हुई ज्यादातर मूर्तियां भगवान बुद्ध की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी काल में यहां बुध धर्म के मानने वाले लोग रहते होंगे.
घर मालिक ने बंद किया घर बनाने का काम
फिलहाल अब पुरातत्व विभाग की टीम जांच करेगी, तभी पता चल पाएगा कि यहां से निकलने वाली मूर्तियां किस जामने की हैं. मकान बनाने वाले का कहना है कि इस जगह में बहुत मात्रा में मूर्तियां निकली है, जिसके कारण अब उस जगह में खुदाई बंद कर दिया गया है.