कोरिया: कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेसवार्ता के माध्यम से भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. अजहर ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार किसान विरोधी है. केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है.
पढ़ें: धान खरीदी: विधानसभा स्तर पर 13 जनवरी को बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
नजीर अजहर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी भाजपा को बर्दास्त नहीं हो रही है. किसान विरोधी भाजपा सरकार के काले कानून का चारों तरफ विरोध हो रहा है. बीजेपी किसान विरोध से ध्यान हटाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है. भाजपा धान उठाव जैसे मुद्दा उठा रही है.
पढ़ें: केंद्र सरकार को दोष देकर धान खरीदी से बचना चाहती है कांग्रेस: बीजेपी
'छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग नहीं कर रही केंद्र सरकार'
नजीर अजहर ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों का कांग्रेस के प्रतिनिधि लगातार दौरा कर रहे हैं. बारदाने की कमी को लेकर नजीर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगया. कहा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग नहीं कर रही है. ऐसी स्थिति में भी राज्य की भूपेश सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी कर रही है.
केंद्र सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
नजीर ने कहा कि दो वर्ष धान खरीदी हुई. इस वर्ष भी किसानों का धान राज्य सरकार खरीदेगी. केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रही है. राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग नहीं कर रही है.