ETV Bharat / state

नागरिक एकता मंच ने किया कोरिया विभाजन का विरोध, 42 ग्रामपंचायत को स्थाई रखने की मांग - कोरिया विभाजन का विरोध

सोनहत में नागरिक एकता मंच ने मंगलवार से कोरिया जिला विभाजन का विरोध शुरू कर दिया है. वहीं सोनहत के 42 ग्रामपंचायत को कोरिया जिले में स्थाई रखने की मांग की गई है.

nagrik ekta manch
नागरिक एकता मंच
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:21 PM IST

कोरिया: जिला विभाजन के विरोध को लेकर सोनहत में नागरिक एकता मंच ने मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने बताया कि सोनहत ब्लॉक अंतर्गत कुछ पंचायतों जैसे रामगढ़ क्षेत्र को नवगठित मनेंद्रगढ़ जिले में जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जोकि गलत है.

कोरिया में जिले की मांग पर धरने पर बैठे बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की भिड़ंत

मनेंद्रगढ़ जिला घोषित होने के बाद कई लोग समर्थन में आए तो कई लोग इसक विरोध कर रहे हैं. वहीं कोरिया जिला विभाजन के विरोध में सोनहतवासियों ने नागरिक एकता मंच का गठन किया. जिसके बाद नागरिक एकता मंच से लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सोनहत एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. लोगों की मांग है कि सोनहत ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले सभी 42 ग्राम पंचायतों को कोरिया जिले में ही रहने दिया जाए.


वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक लिखित रूप से स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक हमारे ब्लॉक से किसी भी ग्राम को नए जिले में नहीं जोड़ा जाएगा. यह धरना प्रदर्शन निरंतर रुप से जारी रहेगा. इस धरना में प्रथम दिन मुख्य रूप से नागरिक एकता मंच के महामंत्री मनोज साहू, रमेश तिवारी, राजू साहू, मनेजर भगत, टिकेश्वर राजवाड़े विवेक साहू, सुनील राजवाड़े ,रामनरेश साहू, सूरज राजवाड़े, संपत प्रजापति, नरेंद्र राजवाड़े, लाला राजवाड़े, दुलेश्वर राजवाड़े एवं अन्य नागरिक एकता मंच के सदस्य शामिल रहे.

कोरिया: जिला विभाजन के विरोध को लेकर सोनहत में नागरिक एकता मंच ने मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने बताया कि सोनहत ब्लॉक अंतर्गत कुछ पंचायतों जैसे रामगढ़ क्षेत्र को नवगठित मनेंद्रगढ़ जिले में जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जोकि गलत है.

कोरिया में जिले की मांग पर धरने पर बैठे बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की भिड़ंत

मनेंद्रगढ़ जिला घोषित होने के बाद कई लोग समर्थन में आए तो कई लोग इसक विरोध कर रहे हैं. वहीं कोरिया जिला विभाजन के विरोध में सोनहतवासियों ने नागरिक एकता मंच का गठन किया. जिसके बाद नागरिक एकता मंच से लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सोनहत एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. लोगों की मांग है कि सोनहत ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले सभी 42 ग्राम पंचायतों को कोरिया जिले में ही रहने दिया जाए.


वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक लिखित रूप से स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक हमारे ब्लॉक से किसी भी ग्राम को नए जिले में नहीं जोड़ा जाएगा. यह धरना प्रदर्शन निरंतर रुप से जारी रहेगा. इस धरना में प्रथम दिन मुख्य रूप से नागरिक एकता मंच के महामंत्री मनोज साहू, रमेश तिवारी, राजू साहू, मनेजर भगत, टिकेश्वर राजवाड़े विवेक साहू, सुनील राजवाड़े ,रामनरेश साहू, सूरज राजवाड़े, संपत प्रजापति, नरेंद्र राजवाड़े, लाला राजवाड़े, दुलेश्वर राजवाड़े एवं अन्य नागरिक एकता मंच के सदस्य शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.