कोरिया : इंसान हो या पशु-पक्षी, अपने बच्चों से तो सभी प्यार करते हैं. संवेदनशीलता के मामले में इंसान पशु-पक्षी और जानवरों से काफी ऊपर है, लेकिन मनेंद्रगढ़ में एक बंदर लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. बीते 5 दिनों से कुत्ते के एक पिल्ले को लेकर बंदरों का समूह लोगों की छतों पर और मुड़ेर पर घूम रहा है. और तो और बंदर अपने साथ-साथ कुत्ते के पिल्ले को भी खिलाता है.
बिस्किट दिये जाने के बाद भी बंदर ने पिल्ले को नहीं छोड़ा
मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में लोग काफी हैरत में पड़ गए, जब उन्होंने अपने घर की छत पर एक बंदर के साथ कुत्ते के पिल्ले को देखा. पहले तो उन्हें यह एक सामान्य घटना लगी, जब कुत्ते के पिल्ले को लोगों ने बंदरों से अलग करना चाहा तो बंदर उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं थे. बंदर को बहलाने के लिए लोगों ने खाने की सामग्री भी उसके सामने फेंकी. बंदर बिस्किट समेत अन्य सामग्री ले तो ली, लेकिन तब भी कुत्ते के पिल्ले को नहीं छोड़ा. अजब प्रेम की गजब कहानी का यह घटनाक्रम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
महाराष्ट्र में हाल ही में बंदरों ने 250 पिल्लों को मार डाला
एक ओर जहां हाल ही महाराष्ट्र में बंदरों ने ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों से बदला लेने की नीयत से कुत्ते के करीब 250 बच्चों को फेंककर मार दिया. वहीं कोरिया में बंदर का पिल्ले के प्रति ऐसा प्रेम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.