कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) 1 दिसंबर से धान की खरीद (Paddy procurement from 1st December) शुरू करने जा रही है. धान की खरीदी के लिए तैयारी भी जोरो पर है. पड़ोसी राज्यों से लोग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आकर धान ना बेच सके, इसके लिए भी पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. जिसके तहत कोरिया (Koriya) जिले की सभी सीमाओं की निगरानी करने के लिए टीम गठित (Monitoring team) किया गया है.
पड़ोसी राज्यों से धान की तस्करी रोक की तैयारी पूरी
दरअसल, पड़ोसी राज्यों से धान की तस्करी (Paddy smuggling) को रोकने के लिए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं. सीएम बघेल ने मंगलवार को कहा कि हमारे अधिकारी सीमावर्ती जिला क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्य राज्यों से धान छत्तीसगढ़ में न आए.
सीमाएं की जाएगी सील
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमाएं (Chhattisgarh Madhya Pradesh border ) सील कर दी जाएंगी. खासकर मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर ब्लॉक के अलग-अलग बैरियर, व क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी टीम की ड्यूटी लगेगी. बाहर से धान लाकर खपाने वाले बिचौलिए पर कार्रवाई की जाएगी. 1 दिसम्बर से सीमाओं पर निगरानी टीम बैठेगी अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर दोषियों पर कार्यवाही भी होगी.