कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने कुवारपुर और सिंगरौली ग्राम पंचायत में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया. जनप्रतिनिधियों ने धान खरीदी केंद्र शुभारंभ और धान खरीदी केंद्र की सौगात के लिए सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही लोगों ने सोनहत विधायक गुलाब कमरो का भी आभार जताया. साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि 15 साल में सोनहत में कोई भी नया धान खरीदी केंद्र नहीं बना, लेकिन विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से कुंवारपुर वनांचल क्षेत्र में भी धान खरीदी का शिभारंभ किया गया.
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में कई नए धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं, जबकि पूर्व सरकार में एक भी नए धान खरीदी केंद्र नहीं बनाए गए. इसके साथ ही विधायक ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया. चुटकी गांव में चल रहे कौशल विकास ट्रेनिंग कैंप पहुंचे. जहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क किया. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जोनकारियां दी.
पढ़ें: कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ
गुलाब कमरो ने दिव्यांगों को किया सम्मानित
विधायक बहरासी ग्राम पंचायत में दिव्यांगों को सम्मानित किया. इसके अलावा खनिज न्यास योजना के तहत नि:शुल्क स्प्रिंकलर का वितरण किया. साथ ही पशु हानि होने पर हितग्राही को मुआवजा राशि 25000 का चेक दिया. विधायक गुलाब कमरो ने सिंगरौली में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. 7 लाख 88 हजार की लागत से बने चबूतरा और शेड का भूमि पूजन किया.
पढ़ें: शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
किसानों में खुशी का माहौल
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सहायता राशि 10 हजार का चेक हितग्राहियों को दिया. विधायक गुलाब कमरो ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनकपुर में ग्रामीण से रू-ब-रू हुए. इस दौरान विधायक ने कहा धान खरीदी केंद्र से 21 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा. इससे किसानों में खुशी का माहौल है.