कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो मनेन्द्रगढ़ शहर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अचानक निरीक्षण पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद विधायक ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की बात कही है.
यह कमी अस्पताल में
- एनएसथीसिया के डॉक्टर नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
- सोनोग्राफी मशीन अस्पताल में है, लेकिन उसके संचालन के लिए डॉक्टर नहीं है. इसके चलते सोनोग्राफी मशीन का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है.
- अस्पताल में तीन एंबुलेंस है, लेकिन एक मात्र ड्राइवर होने कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है
निरीक्षण पर पहुंचे विधायक ने जनरल वार्ड से आ रही बद्बू के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया है. साथ ही महिला डॉक्टर के खिलाफ मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें अपने व्यवहार पर शिथिलता बरतने की हिदायत दी है.
पढ़ें : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 50 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
गुलाब कामरो ने कहा कि पिछली सरकार ने अस्पताल को जीरो की स्थिती में रखा था. मैंने अपने प्रयास से ऑटोमैटिक जनरेटर की व्यवस्था की है. दवाई की व्यवस्था की है. हम जल्द ही DMF के पैसे से शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में कमी को पूरा करेंगे