कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 25 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया. जिससे यहां के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. विधायक गुलाब कमरो के दो दिवसीय जनकपुर दौरे के दौरान ग्राम पंचायत बरेल व तितौली में ग्रामीणों ने शैला व कर्मा नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया.
विधायक ने ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात
![MLA Gulab Kamro gifted 25 lakh development works in Bharatpur area OF KORIYA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-bhumipujan-pkg-cgc10075_14122020090641_1412f_1607917001_883.jpg)
भरतपुर क्षेत्र के अपने दौरे पर निकले विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत शेरी में टिकुरीटोला के लोकलनाला में 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डोम्हरा में 7 लाख की लागत से तेलिया ढोड़मा नाला में पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तोजा में कंकाली देवी मार्ग पर 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कुवारी स्थित बैगापारा में 4 लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत तितौली में गढहा देवी मार्ग पर 4 लाख की लागत की पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोधन एम्पोरियम, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा
जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं का निराकरण
कोरिया दौरे के दौरान विधायक ने जनसंपर्क भी किया. कमरो ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण करने के निर्देश दिए. विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा/पूजा स्थलों को लाखो की स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का हाल चाल भी जाना. उनके साथ सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, बिज्जू बाबा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत सिंह, अमित गुप्ता, रामनरेश पटेल, विधायक निज सहायक सगीर खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
पढ़ें: राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा