ETV Bharat / state

विधायक गुलाब कमरो ने श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन को कठौतिया गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राम वन गमन पथ के प्रचार के लिए निकले इस वाहन से विधायक ने ग्रामीणों को शासन की महती योजना से अवगत कराया.

Gulab kamro departs Shriram paryatan paripath vahan
गुलाब कमरो ने रवाना किया श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:52 AM IST

कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन को कठौतिया गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शासन स्तर पर राम वन गमन पथ के प्रचार प्रसार के लिए निकले इस वाहन से विधायक ने ग्रामीणों को शासन की महती योजना से अवगत कराया.

Gulab kamro departs Shriram paryatan paripath vahan
श्रीराम वन गमन मार्ग

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के जरिए राम वन गमन पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंडल की ओर से संचालित श्रीराम वन गमन परिपथ वाहन के जरिए लोगों को श्रीराम वन गमन पथ से अवगत कराया जाएगा. ये वाहन रायपुर से जनकपुर तक भ्रमण कर राम वन गमन पर्यटन परिपथ से आमजनों को अवगत कराएगा.

9 जगहों को किया गया चिन्हांकित

बता दें कि पर्यटन विभाग ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए 137 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान बनाया है. इस परिपथ के तहत कुल 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में 9 स्थालों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल है.

कोरिया: जनकपुर में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक अस्पताल में भर्ती

चंद्रखुरी से हो चुकी शुरुआत

इस परियोजना की शुरूआत रायपुर के चंद्रखुरी से हो गई है. चंद्रखुरी भगवान राम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है. माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 15 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है.

पहले चरण में 9 जगहों का चयन

राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत लगभग 2 हजार 260 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जाएगा. लगभग 1 हजार 400 किलोमीटर सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण कार्य किया गया है. राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है. उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा. इन सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए नागरिक सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. सभी स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे, जिनके शीर्ष पर भगवान राम का धनुष और उसकी प्रत्यंचा पर रखा हुआ तीर होगा. द्वार पर जय श्रीराम के घोष के साथ राम-पताका लहरा रही होगी.

कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन को कठौतिया गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शासन स्तर पर राम वन गमन पथ के प्रचार प्रसार के लिए निकले इस वाहन से विधायक ने ग्रामीणों को शासन की महती योजना से अवगत कराया.

Gulab kamro departs Shriram paryatan paripath vahan
श्रीराम वन गमन मार्ग

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के जरिए राम वन गमन पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंडल की ओर से संचालित श्रीराम वन गमन परिपथ वाहन के जरिए लोगों को श्रीराम वन गमन पथ से अवगत कराया जाएगा. ये वाहन रायपुर से जनकपुर तक भ्रमण कर राम वन गमन पर्यटन परिपथ से आमजनों को अवगत कराएगा.

9 जगहों को किया गया चिन्हांकित

बता दें कि पर्यटन विभाग ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए 137 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान बनाया है. इस परिपथ के तहत कुल 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में 9 स्थालों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल है.

कोरिया: जनकपुर में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक अस्पताल में भर्ती

चंद्रखुरी से हो चुकी शुरुआत

इस परियोजना की शुरूआत रायपुर के चंद्रखुरी से हो गई है. चंद्रखुरी भगवान राम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है. माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 15 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है.

पहले चरण में 9 जगहों का चयन

राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत लगभग 2 हजार 260 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जाएगा. लगभग 1 हजार 400 किलोमीटर सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण कार्य किया गया है. राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है. उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा. इन सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए नागरिक सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. सभी स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे, जिनके शीर्ष पर भगवान राम का धनुष और उसकी प्रत्यंचा पर रखा हुआ तीर होगा. द्वार पर जय श्रीराम के घोष के साथ राम-पताका लहरा रही होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.