कोरिया: ग्रामीण अंचलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मामले में जिला प्रशासन, जहां बारिकी से नजर रखे हुए है. वहीं जनप्रतिनिधि भी इन इलाकों का दौरा कर लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल गुरुवार को जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत भूकभुकी, आमदण्ड, जट्टारी, मुकुंदपुर, उधनापुर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की. विधायक ने ग्रामीणों से पीडीएस दुकानों में दो माह के निशुल्क मिल रहे राशन सामान और वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी ली. अधिकारियों की निर्देश दिया कि हर अंतिम व्यक्ति तक राशन और वैक्सीन पहुंच सके.
18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण रोकना युवाओं के साथ धोखाः अमित जोगी
राशन कार्ड बनाने अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक ने पंचायत भवन, पीडीएस भवन और नवीन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सरपंच-सचिव से समस्या की जानकारी ली. साथ ही ग्राम पंचायतों में मिल रहे राशन कार्ड बनाने में आ रही समस्या को लेकर जिला अधिकारी को निर्देश दिए. राशन कार्ड से संबंधित मामलों का तुरंत निराकण करने को कहा. महामारी के विकराल समय में हर अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने की बात कही. साथ ही कटे हुए राशन कार्ड को तत्काल जोड़कर उन्हें लाभ देने के निर्देश दिए.
विदेशी मदद पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा- ये कैसा आत्मनिर्भर भारत ?
वैक्सीनेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण
कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों के सामने खाने की समस्या आ रही है. इसे देखते हुए राज्य शासन ने 2 महीने का राशन निशुल्क देने का फैसला किया है. सही तरीके से ग्रामीणों को दिया जा रहा है नहीं, इसके लिए मनेन्द्रगढ़ विधायक ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया, जिससे गांव के लोगों को वैक्सीन लग सके.