कोरिया: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद जिले में हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. भरतपुर के माडीसरई का मामला है. एक युवक की बाइक पेड़ में टकरा गई. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई.
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई
जानकारी के मुताबिक मृतक मेंहदौली का निवासी है. वह अपने एक परिचित की बाइक चला रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ है. बड़वाही निवासी रामसुख ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से तेंदूपत्ता बांधने के लिए डोरा लेने के लिए कुकराझार गया हुआ था. डोरा काट के मेंहदौली आया उसे पानी प्यास लगी तो वह रुक गया. उसने गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा कर दिया. और वहां पानी पीने लगा. इतने में उसका एक परिचित वहां आया. और बाइक लेकर चला गया.
बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल
मालिक को नहीं पता था बाइक गायब
बाइक ले जाने के दौरान लड़के ने इसकी जानकारी रामसुख को नहीं दी थी. लिहाजा रामसुख अपनी गाड़ी को खोजना चालू कर दिया. उसे कुछ समय बाद पता चला कि उसकी गाड़ी माडीसरई के पास पेड़ से टकरा गई है. और गाड़ी चालक की मृत्यु हो गई है. जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को और जनकपुर थाने में दी गई. जहां चिकित्सकों ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर भेजा. बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके स्वजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी विवेक खलखो ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.