ETV Bharat / state

हिरासत में गर्भवती पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति, छत्तीसगढ़ का पहला मामला - koriya

मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 2:31 PM IST

कोरिया: तीन तलाक कानून बनने के बाद कोरिया के मनेंद्रगढ़ में इसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति हिरासत में लिया गया

बताया जा रहा है, बकरीद के दिन दिलशान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया. तलाक बोलने के बाद आरोपी दिलशाद दो दिनों तक घर नहीं आया. पीड़िता महिला ने दो दिन तक उसका इंतेजार किया, लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो वो थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई.

दहेज के लिए परेशान करता था शौहर
उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली पीड़िता का निकाह 2013 में मनेंद्रगढ़ निवासी दिलशाद के साथ हुआ था. पीड़िता के मुताबिक निकाह के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. उसने बताया कि गरीब घर से होने के कारण उसके परिजन दहेज देने में असमर्थता जता रहे थे. जिसके कारण वो शौहर की मारपीट को बर्दाश्त कर रही थी. पीड़िता के चार बेटे हैं और वो गर्भवती भी है. पीड़िता की शिकायत पर द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज सेकेंड ऑर्डिनेंस 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी शौहर को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोरिया: तीन तलाक कानून बनने के बाद कोरिया के मनेंद्रगढ़ में इसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति हिरासत में लिया गया

बताया जा रहा है, बकरीद के दिन दिलशान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया. तलाक बोलने के बाद आरोपी दिलशाद दो दिनों तक घर नहीं आया. पीड़िता महिला ने दो दिन तक उसका इंतेजार किया, लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो वो थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई.

दहेज के लिए परेशान करता था शौहर
उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली पीड़िता का निकाह 2013 में मनेंद्रगढ़ निवासी दिलशाद के साथ हुआ था. पीड़िता के मुताबिक निकाह के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. उसने बताया कि गरीब घर से होने के कारण उसके परिजन दहेज देने में असमर्थता जता रहे थे. जिसके कारण वो शौहर की मारपीट को बर्दाश्त कर रही थी. पीड़िता के चार बेटे हैं और वो गर्भवती भी है. पीड़िता की शिकायत पर द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज सेकेंड ऑर्डिनेंस 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी शौहर को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


एंकर। तीन तलाक पर मोदी सरकार द्वारा नया कानून बनाये जाने के बाद प्रदेश में पहली बार तीन तलाक का मामला सामने आए है। कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के अहमद कालोनी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने पति द्वारा तीन तलाक लिए जाने पर थाना पहुँच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई । महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
बी ओ- उत्तरप्रदेश के मऊ में रहने वाली उजमा परवीन का निकाह वर्ष 2013 में मनेन्द्रगढ़ निवासी दिलशाद के साथ हुआ था शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब ठीक ठाक था लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उजमा के साथ मारपीट करने लगे पीड़िता जो कि काफी गरीब घर की थी इसलिए वह इनके द्वारा की जाने वाली मारपीट को बर्दाश्त करती रही इस दौरान उजमा के चार बेटे भी हो गए और वह अभी फिलहाल गर्भवती है।
फाइनल वीओ ।  पूरे देश में लोग बकरीद का जश्न मना रहे थे उस दौरान दिलशान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक कह कर घर से निकाल दिया तलाक बोलने के बाद आरोपी दिलशाद दो दिनों तक घर से लाने उसकी तलाश की लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो उसने थाना पहुंचकर अपनी आपबीती बताई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन आफ़ राइट आन मैरिज सेकेंड ऑर्डिनेंस 2019 की धारा 4 एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 
बाइट 1 हुजमा परवीन, पीड़ित
बाइट 2 साकेत बंजारे, जांच अधिकारी
Last Updated : Aug 25, 2019, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.