कोरिया: तीन तलाक कानून बनने के बाद कोरिया के मनेंद्रगढ़ में इसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है, बकरीद के दिन दिलशान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया. तलाक बोलने के बाद आरोपी दिलशाद दो दिनों तक घर नहीं आया. पीड़िता महिला ने दो दिन तक उसका इंतेजार किया, लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो वो थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई.
दहेज के लिए परेशान करता था शौहर
उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली पीड़िता का निकाह 2013 में मनेंद्रगढ़ निवासी दिलशाद के साथ हुआ था. पीड़िता के मुताबिक निकाह के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. उसने बताया कि गरीब घर से होने के कारण उसके परिजन दहेज देने में असमर्थता जता रहे थे. जिसके कारण वो शौहर की मारपीट को बर्दाश्त कर रही थी. पीड़िता के चार बेटे हैं और वो गर्भवती भी है. पीड़िता की शिकायत पर द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज सेकेंड ऑर्डिनेंस 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी शौहर को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.