कोरिया : जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बीते 24 अगस्त को पीड़िता ने कुदरा थाना में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दरवाजे की छिटकनी लगाना भूल गई थी पीड़िता
आवेदन में पीड़िता ने कहा था कि 24 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे वह घर से कुछ दूर शौच को गई थी. लौटने के बाद वह सो गई. उसने दरवाजा बंद कर लिया था, लेकिन छिटकनी लगाना भूल गई थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी अजमेर बैगा उसके कमरे में घुस गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य भी वहां आ गये. तब जाकर पीड़िता को परिजनों ने अजमेर बैगा के चंगुल से बचाया. इससे आहत होकर आरोपी अजमेर बैगा ने परिवार वालों के साथ भी मारपीट की.
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर भेजा
पीड़िता के आवेदन पर जनकपुर थाने में धारा 457, 354, 354 (क), 354 (ख) और 323 दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ को भी दी गई थी. तत्काल जनकपुर थाना ने टीम बनाकर कुदरा थाना जनकपुर निवासी आरोपी अजमेर बैगा पिता मोती लाल बैगा को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेआर कुर्रे, अजय बघेल, बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक ओमप्रकाश राजवाड़े, गुलाल राजवाडे और भुनेश्वर प्रसाद आदि शामिल रहे.