कोरिया : छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी कई महीने बचे हुए हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी खोई हुई सत्ता वापस पाने के लिए हर एक स्तर पर कार्य कर रही है. निजी कार्यक्रम में आए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel ) ने कहा कि '' कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासन सत्ता में आई जरूर है. लेकिन वादाखिलाफी रोजगार दिलाने और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर भूपेश सरकार (Chhattisgarh government ) पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.''
कवासी लखमा पर चंदेल का हमला : इसके बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कवासी लखमा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि ''कवासी लखमा के बयानों को मैं कोई विशेष तवज्जो नहीं देता हूं . वहीं कवासी लखमा के विधानसभा की दुर्गति जिस प्रकार से है पहले तो अपनी विधानसभा की स्थिति को सुधारें. उसके बाद किसी भी प्रकार का बयानबाजी करें तो कवासी लखमा के लिए ठीक रहेगा. वही कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अभी चुनावी रणभूमि का बिगुल बजा नहीं है लेकिन सरगर्मियां जरूर बढ़ने लगी है.'' (Narayan Chandel bifurcated on Chhattisgarh government)
धरमलाल ने कहा कांग्रेस हो गई है समाप्त : वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के मुताबिक '' पूरे देश में कांग्रेस समाप्त हो गई है.आने वाले चुनाव में कांग्रेस का पत्ता साफ है.चुनाव यदि स्वतंत्र तरीके से हुए तो बीजेपी वापस सत्ता में आएगी.फिलहाल कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कुछ भी गलत पकड़ाने पर कार्रवाई नहीं होती.'' Koriya latest news