मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में कबाड़ गिरोह सक्रिय (Junk gang active in Manendragarh) है. बीती रात इन लोगों ने एक लाख 32 हजार केवी हाई टेंशन टावरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें विद्युत संचार नहीं था. जिससे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई.
यह भी पढ़ें: KANKER IED BLAST :सीएम भूपेश के दौरे से पहले IED ब्लास्ट, बीएसफ जवान घायल
मनेंद्रगढ़ में चोर हाईटेंशन तार को निशाना बनाने लगे हैं. हाई टेंशन का तार गिरने से शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. गुरुवार शाम मनेंद्रगढ़ में पूरे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई. लोगों ने सोचा कि कुछ देर में लाइट आ जाएगी. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब लाइट नहीं आई तो पता चला कि चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
वहीं अज्ञात चोरों ने छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाली 1 लाख 32 हजार केवी वोल्ट हाइटेंशन टावर को टारगेट किया. 3 हाई टेंशन के टावरों को गिरा दिया. इन्हीं टावर के गिरने से शहर की लाइट भी गुल हुई थी. इन टॉवर के गिरने से लाखों नुकसान भी हुआ.