ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर लाखों के हाई टेंशन वायर

मनेंद्रगढ़ में चोरों ने एक लाख 32 हजार केवी हाई टेंशन टावरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें विद्युत संचार नहीं था. जिससे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई. पुलिस जांच कर रही है.

चोरों के निशाने पर लाखों के हाई टेंशन वायर
चोरों के निशाने पर लाखों के हाई टेंशन वायर
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 4:00 PM IST

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में कबाड़ गिरोह सक्रिय (Junk gang active in Manendragarh) है. बीती रात इन लोगों ने एक लाख 32 हजार केवी हाई टेंशन टावरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें विद्युत संचार नहीं था. जिससे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई.

यह भी पढ़ें: KANKER IED BLAST :सीएम भूपेश के दौरे से पहले IED ब्लास्ट, बीएसफ जवान घायल

मनेंद्रगढ़ में चोर हाईटेंशन तार को निशाना बनाने लगे हैं. हाई टेंशन का तार गिरने से शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. गुरुवार शाम मनेंद्रगढ़ में पूरे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई. लोगों ने सोचा कि कुछ देर में लाइट आ जाएगी. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब लाइट नहीं आई तो पता चला कि चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

वहीं अज्ञात चोरों ने छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाली 1 लाख 32 हजार केवी वोल्ट हाइटेंशन टावर को टारगेट किया. 3 हाई टेंशन के टावरों को गिरा दिया. इन्हीं टावर के गिरने से शहर की लाइट भी गुल हुई थी. इन टॉवर के गिरने से लाखों नुकसान भी हुआ.

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में कबाड़ गिरोह सक्रिय (Junk gang active in Manendragarh) है. बीती रात इन लोगों ने एक लाख 32 हजार केवी हाई टेंशन टावरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें विद्युत संचार नहीं था. जिससे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई.

यह भी पढ़ें: KANKER IED BLAST :सीएम भूपेश के दौरे से पहले IED ब्लास्ट, बीएसफ जवान घायल

मनेंद्रगढ़ में चोर हाईटेंशन तार को निशाना बनाने लगे हैं. हाई टेंशन का तार गिरने से शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. गुरुवार शाम मनेंद्रगढ़ में पूरे शहर की लाइट अचानक गुल हो गई. लोगों ने सोचा कि कुछ देर में लाइट आ जाएगी. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब लाइट नहीं आई तो पता चला कि चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

वहीं अज्ञात चोरों ने छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाली 1 लाख 32 हजार केवी वोल्ट हाइटेंशन टावर को टारगेट किया. 3 हाई टेंशन के टावरों को गिरा दिया. इन्हीं टावर के गिरने से शहर की लाइट भी गुल हुई थी. इन टॉवर के गिरने से लाखों नुकसान भी हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.