कोरिया: बैकुंठपुर एसईसीएल के उप क्षेत्र झिलमिली कोयला खदान में खदान की छत धंसने से उसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. दोनों श्रमिकों के शव को घटना के 8 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. फिलहाल दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
चार बजे के आस-पास हुई घटना
खदान बैकुंठपुर SECL की यह भूमिगत खदान है. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जमीन के तीन किलोमीटर अंदर खदान की छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे परिजनों को SECL प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है.
रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला
रेस्क्यू टीम के साथ बैकुंठपुर जीएम एके नागाचारी ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों मजदूरों की बॉडी बाहर निकलवाई. इस बारे में जब ETV भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि दो लोगों की बॉडी रिकवर कर ली गई है. साथ ही रेस्कयू टीम भेजकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंदर और कोई तो नहीं फंसा है.
कलेक्टर और एसपी ने ली घटना की जानकारी
मौके पर कोरिया कलेक्टर डोमेन सिंह और एसपी विवेक शुक्ला खदान के बाहर परिजनों और SECL के अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. जिन श्रमिकों की मौत हुई है उनका नाम रूप नारायण और अख्तर हुसैन बताया जा रहा है.