ETV Bharat / state

कोयला खदान हादसे में दो मजदूरों की जान गई, परिवार ने SECL पर लगाए आरोप - मजदूरों की मौत

कोरिया के बैकुंठपुर में अचानक कोयला खदान की छत धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. मजदूरों के शवों को मलवे से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंचे अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

बैकुंठपुर कोयला खदान
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 8:06 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर एसईसीएल के उप क्षेत्र झिलमिली कोयला खदान में खदान की छत धंसने से उसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. दोनों श्रमिकों के शव को घटना के 8 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. फिलहाल दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

कोयला खदान की छत धंसने से दो मजदूरों की मौत

चार बजे के आस-पास हुई घटना
खदान बैकुंठपुर SECL की यह भूमिगत खदान है. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जमीन के तीन किलोमीटर अंदर खदान की छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे परिजनों को SECL प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है.

रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला
रेस्क्यू टीम के साथ बैकुंठपुर जीएम एके नागाचारी ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों मजदूरों की बॉडी बाहर निकलवाई. इस बारे में जब ETV भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि दो लोगों की बॉडी रिकवर कर ली गई है. साथ ही रेस्कयू टीम भेजकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंदर और कोई तो नहीं फंसा है.

कलेक्टर और एसपी ने ली घटना की जानकारी
मौके पर कोरिया कलेक्टर डोमेन सिंह और एसपी विवेक शुक्ला खदान के बाहर परिजनों और SECL के अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. जिन श्रमिकों की मौत हुई है उनका नाम रूप नारायण और अख्तर हुसैन बताया जा रहा है.

कोरिया: बैकुंठपुर एसईसीएल के उप क्षेत्र झिलमिली कोयला खदान में खदान की छत धंसने से उसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. दोनों श्रमिकों के शव को घटना के 8 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. फिलहाल दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

कोयला खदान की छत धंसने से दो मजदूरों की मौत

चार बजे के आस-पास हुई घटना
खदान बैकुंठपुर SECL की यह भूमिगत खदान है. जहां मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जमीन के तीन किलोमीटर अंदर खदान की छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे परिजनों को SECL प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है.

रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला
रेस्क्यू टीम के साथ बैकुंठपुर जीएम एके नागाचारी ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों मजदूरों की बॉडी बाहर निकलवाई. इस बारे में जब ETV भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि दो लोगों की बॉडी रिकवर कर ली गई है. साथ ही रेस्कयू टीम भेजकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंदर और कोई तो नहीं फंसा है.

कलेक्टर और एसपी ने ली घटना की जानकारी
मौके पर कोरिया कलेक्टर डोमेन सिंह और एसपी विवेक शुक्ला खदान के बाहर परिजनों और SECL के अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. जिन श्रमिकों की मौत हुई है उनका नाम रूप नारायण और अख्तर हुसैन बताया जा रहा है.

Intro:एंकर - बैकुण्ठपुर एसईसीएल के उप क्षेत्र झिलमिली कोयला खदान में रूफ फॉल ( खदान की छत धसकने ) के बाद दो श्रमिकों की मौत हो गई है। घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। दोनों श्रमिकों के शव को घटना के 8 घण्टे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया और पंचनामा कर पी.एम. के लिए पटना अस्पताल भेजा गया है।

Body:वी.ओ.- बता दे कि बैकुंठपुर SECL की यह भूमिगत खदान है । जंहा मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे घटना ज़मीन के भीतर तीन किलोमीटर में हुआ है। घटना कोयले खदान का रूफ गिरने से हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोगो की भीड़ खदान के मुहाने में जुटने लगी ।

गौर करने वाली बात है कि परिजनों को secl प्रबंधन के द्वारा घटना की कोई सूचना नही दी गई थी। ना ही परिजनों से कोई भी अधिकारी ने मुलाकात कीया था ।

घटना के लगभग 8 घंटे बाद शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया । शव बाहर आते ही परिजनों ने शव दिखाने, मुआवजा और पंचनामा घटना स्थान पर करने की बात कही। लेकिन secl प्रबंधन ने पंचनामा हॉस्पिटल में करने की बात कह रहा था। इस बात पर परिजनो का पुलिस और प्रबंधन से जमकर विवाद शुरू हो गया । काफी समझने के बाद परिजनों को मनाया गया ।

गौरतलब है कि रेस्क्यू टीम के साथ बैकुंठपुर जी.एम. ए के नागाचारी भी घटना स्थल तक गये और दोनो मजदूरों बॉडी रेस्क्यू कराया।

इस बारे में जब हमने जी.एम. से बात की तो उन्होंने बताया कि दो लोगो की बॉडी रिकवर कर ली गई है। साथ यह भी देखा गया कि कोई और व्यक्ति फसा तो नही है । हम अभी भी और भी रेस्क्यू टीम भेज रहे है और खदान के सर्च करवा रहे है ।

जिन श्रमिकों की मौत हुई है उनमें रुप नारायण और अख्तर हुसैन के नाम शामिल हैं। मौक़े पर बचाव कार्य जारी है।


बाइट-ए.के.नागाचारी(सी.जी.एम. बैकुंठपुर secl)
बाइट - डोमेन सिंह (कलेक्टर)Conclusion:इससे पहले कोरिया कलेक्टर डोमेन सिंह और एस पी कोरिया विवेक शुक्ला ने खदान के बाहर परिजनों और secl अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
बाइट - सूर्य प्रताप सिंह (जनपद अध्यक्ष, बैकुंठपुर)
Last Updated : Aug 20, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.