कोरिया : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.दोनों ही आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद हत्या किया जाना स्वीकर किया है.बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
कैसे की गई थी हत्या : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नंदलाल चेरवा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.जिसमें उसने अपने भाई मनमोहन चेरवा की हत्या जाने की बात पुलिस को बताई. नंदलाल के मुताबिक मनमोहन मोनू चेरवा के घर भोज में शामिल होने के लिए गया था. जहां विजेश कुमार और मनमोहन चेरवा के बीच झगड़ा मारपीट हुआ.
मारपीट के बाद की गई हत्या : विजेश कुमार ने विवाद के बाद अपने साथी कृष्णा गोंड के साथ बदला लेने की ठानी.इसके लिए दोनों आधी रात को एकांत में बैठकर मनमोहन के मोनू चेरवा के घर से निकलने का इंतजार करने लगे.इस दौरान जब रात करीब डेढ़ बजे मनमोहन भोज के बाद अपने घर जाने के लिए निकला तो रास्ते में विजेश और कृष्णा ने उस पर हथौड़ी से हमला कर दिया.जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को दबोचा : पीड़िता नंदलाल चेरवा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरु की. महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथौड़ी को भी बरामद कर लिया है.