ETV Bharat / state

Baikunthpur Urban Body Election 2021: कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का भव्य रोड शो, लोगों से की वोट की अपील - latest koriya news

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत (Korba MP Jyotsna Mahant Road show ) बैकुंठपुर (Baikunthpur Urban Body Election 2021) और चरचा नगरीय निकाय चुनाव (Charcha urban body elections 2021 ) में पार्षदों के लिए भव्य रोड शो कीं. पार्षद उम्मीदवारों में उत्साह भरने को कांग्रेस ने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ बैकुंठपुर एवं चरचा में बड़ा रोड शो (Roadshow of Congress MP Jyotsna Mahanta ) किया.

Grand road show of Korba MP Jyotsna Mahant
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का भव्य रोड शो
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:23 PM IST

कोरियाः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) का आगाज हो चुका है. इस कड़ी में कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत (Korba MP Jyotsna Mahant Road show ) बैकुंठपुर (Baikunthpur Urban Body Election 2021) और चरचा नगरीय निकाय चुनाव (Charcha urban body elections 2021 ) में पार्षदों के हौसला अफजाई के लिए भव्य रोड शो कीं. इस रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ दिखी. पार्षद उम्मीदवारों में उत्साह भरने को कांग्रेस ने कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ बैकुंठपुर एवं चरचा में बड़ा रोड शो किया.

सांसद ज्योत्सना महंत का भव्य रोड शो

Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021: बीजेपी- कांग्रेस ने किया डोर टू डोर प्रचार, दोनों दलों ने किया जीत का दावा

कई बड़े अधिकारी थे मौजूद

रोड शो के दौरान सांसद ज्योत्स्ना महंत के साथ बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव और जिला कांग्रेस कमेटी के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे. कांग्रेस का यह रोड शो बैकुंठपुर स्थित राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर का भ्रमण करते हुए चरचा पहुंचा. जहां पूरे चरचा का भ्रमण करने के बाद वापस बैकुंठपुर के राजीव भवन में आकर खत्म हुआ (Roadshow of Congress MP Jyotsna Mahanta ) .

राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर में रोड शो

कांग्रेस का यह रोड शो राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर का भ्रमण करते हुए चरचा पहुंचा. पूरे चरचा का भ्रमण करने के बाद वापस बैकुंठपुर के राजीव भवन में आकर ये रोड शो खत्म हुई.

कोरियाः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) का आगाज हो चुका है. इस कड़ी में कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत (Korba MP Jyotsna Mahant Road show ) बैकुंठपुर (Baikunthpur Urban Body Election 2021) और चरचा नगरीय निकाय चुनाव (Charcha urban body elections 2021 ) में पार्षदों के हौसला अफजाई के लिए भव्य रोड शो कीं. इस रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ दिखी. पार्षद उम्मीदवारों में उत्साह भरने को कांग्रेस ने कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ बैकुंठपुर एवं चरचा में बड़ा रोड शो किया.

सांसद ज्योत्सना महंत का भव्य रोड शो

Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021: बीजेपी- कांग्रेस ने किया डोर टू डोर प्रचार, दोनों दलों ने किया जीत का दावा

कई बड़े अधिकारी थे मौजूद

रोड शो के दौरान सांसद ज्योत्स्ना महंत के साथ बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव और जिला कांग्रेस कमेटी के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे. कांग्रेस का यह रोड शो बैकुंठपुर स्थित राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर का भ्रमण करते हुए चरचा पहुंचा. जहां पूरे चरचा का भ्रमण करने के बाद वापस बैकुंठपुर के राजीव भवन में आकर खत्म हुआ (Roadshow of Congress MP Jyotsna Mahanta ) .

राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर में रोड शो

कांग्रेस का यह रोड शो राजीव भवन से शुरू होकर पूरे बैकुंठपुर का भ्रमण करते हुए चरचा पहुंचा. पूरे चरचा का भ्रमण करने के बाद वापस बैकुंठपुर के राजीव भवन में आकर ये रोड शो खत्म हुई.

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.