कोरिया: मनरेगा के तहत कई कामों में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. एक शिकायत पर रिटर्निंग वॉल के गुणवत्ता विहीन कार्य पर कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है. ग्राम पंचायत मोदीपारा के ग्राम देवरी में गेज नदी में पुल के नीचे बन रहे रिर्टनिंग वाल में मात्रानुसार छड़ (सरिया) नहीं डाला जा रहा था. साथ ही हाथ से टूटी हुई गिट्टी जो कि पूर्णतः प्रतिबंधित है, इस काम में उपयोग की जा रही थी. निर्माण सामग्री गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर निर्माण एजेंसी और तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
नोटिस में रिटर्निंग वॉल निर्माण के लिए हैंड ब्रोकन गिट्टियां 40 एमएम का उपयोग किया जाना पाया गया है, जो प्रतिबंधित है. साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसी, ग्राम पंचायत और तकनीकी सहायक काम के दौरान लापरवाही और अनियमितता के आरोप लगे हैं.
'ग्राम सभा की इजाजत के बाद ही शुरू होगी बोधघाट परियोजना'
2 दिन के अंदर देना होगा जवाब
शिकायत के संबंध में तकनीकी सहायक अशोक नारायण बैरागी से 2 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब सही नहीं पाए जाने पर मनरेगा के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.