मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नकली डीलर बनकर व्यवसाई को चूना लगाने वाले दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया ( Interstate thug gang busted in Manendragarh) है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कार, मोबाइल, 4 लाख 60 हजार नेपाली मुद्रा भी जब्त की है. दोनों युवकों ने सस्ते दामों में रामाको कंपनी का सीमेंट, चादर और सरिया देने का झांसा दिया था. जिसके बाद व्यवसाई दिलीप गुप्ता ने 5 लाख रुपए का चेक दोनों को दिया था. लेकिन पैसा आहरण करने के बाद भी माल की डिलिवरी नहीं हुई. जिसके शिकायत पुलिस में की गई थी.
पुलिस ने टीम बनाकर दबोचा: शिकायत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर यूपी और बिहार रवाना किया गया. जहां आरोपी अपना लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देने लगे. इसी दौरान दोनों ही आरोपियों की लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर रंधीरराम उर्फ राधे और महताब अली को गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दूसरे राज्यों में भी ठगी : पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दूसरे राज्यों में भी कंपनी का डीलर बनकर सस्ते दामों में माल सप्लाई का झांसा दिया है.जिसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है. वहीं आरोपियों के पास से केमिकल और बटर पेपर भी मिले हैं. जिसके माध्यम से ये रकम दोगुनी करने का झांसा देने की फिराक में थे. Manendragarh crime news