कोरिया: illegal paddy purchase कोरिया से अवैध धान खपाने का अनूठा मामला सामने आया है. खेत में खड़ी धान की फसल का टोकन कटा लिया. लेकिन बाद में निरीक्षण टीम के हत्थे चढ़ गया. निरीक्षण टीम ने 142 बोरी धान जब्त किया है. शायद यह प्रदेश का पहला मामला होगा जहाँ खड़ी फसल के नाम से धान बेचने की कोशिश की गई.
अवैध धान खरीदी बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद: अवैध धान खरीदी बिक्री करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद हैं उन्हें कलेक्टर, नोडल अधिकारी ,धान खरीदी उड़नदस्ता टीम का कोई ख़ौफ नही. बेधड़क अपने अवैध कार्य को अंजाम दे रहें हैं. जबकि कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह खुद धान खरीदी केंद्र पर छापामार कारवाई कर रहे हैं. इसके बावजूद गिरिजापुर धान खरीदी केंद्र से हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है.
खेत में खड़ी फसल का कटाया टोकन: किसान की धान की फसल खेत मे खड़ी है. इसके बावजूद उसने गिरिजापुर धान खरीदी केंद्र से टोकन कटाया. इसी दौरान निरीक्षण दल के नोडल अधिकारी की टीम पहुंची. पूछताछ करने पर किसान गम्भीर सिंह की पत्नी अधिकारियों को गुमराह करती रही. जिसके बाद ट्रेक्टर चालक धान छोड़कर फरार हो गया. एसडीएम के आदेश के बाद दूसरे दिन पटवारी सहित राजस्व अमला पड़ताल करने किसान की फसल देखने घर पहुंचा उक्त किसान की फसल खेत मे खड़ी मिली.
समिति कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका: जिला प्रशासन ने पंचनामा तैयार करवा कर 142 बोरी यानी 42 क्विंटल धान जब्ती कारवाई की. यदि नोडल अधिकारी ज्ञाच अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नही पहुंचते तो किसी दूसरे का धान किसान अपने खाते में बेचने में सफल रहता. इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि धान की अवैध खरीदी बिक्री में समिति कर्मचारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फल फूल रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़े ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 40 ट्रक बरामद
दिन रात उड़नदस्ता लगा रहा चक्कर: दिन रात उड़नदस्ता दल चक्कर लगा रहा है. फिर भी बड़ी मात्रा में धान जब्ती कारवाई जारी है. प्रशासन की लाख कड़ाई व निगरानी के बाद भी इस तरह अवैध धान खपाने की कोशिश एक चुनौती है. अब देखना होगा कि जिले में धान खरीदी के लिये गठित टीम किस तरह से अवैध धान खरीदी ,बिक्रि ,परिवहन, भंडारण, कोचिये, बिचौलियों को रोकने में सफल हो पाती है.