ETV Bharat / state

कोरिया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या - mentally disturbed youth killed his mother in koriya

चिरमिरी के मोहन कॉलोनी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:00 PM IST

कोरिया: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चिरमिरी इलाके में एक निर्दयी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

आरोपी ने घर में सो रही मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे युवक का इलाज रांची में इलाज चल रहा था. कुछ हफ्ते पहले ही आरोपी को रांची से इलाज कराकर लाया गया था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

आरोपी का रांची में चल रहा था इलाज

आरोपी के पिता ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है. जिसका इलाज रांची में चल रहा है. उन्होंने बताया कुछ हफ्ते पहले ही बेटे को इलाज कराकर घर लाया था, तब तक वो ठीक था. लेकिन अचानक फिर से उसका मानसिक संतुलन खोने लगा. जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

कोरिया में कलयुगी बेटे ने पिता और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

बेटे ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट

राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक हत्या का मामला 11 मई के भी सामने आया था. कोरिया में 8 हजार रुपए के लेनदेन में एक युवक ने अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी है. उसने डंडे से पीट पीटकर पिता और बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.

कोरिया: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चिरमिरी इलाके में एक निर्दयी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की मां की हत्या

आरोपी ने घर में सो रही मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे युवक का इलाज रांची में इलाज चल रहा था. कुछ हफ्ते पहले ही आरोपी को रांची से इलाज कराकर लाया गया था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

आरोपी का रांची में चल रहा था इलाज

आरोपी के पिता ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है. जिसका इलाज रांची में चल रहा है. उन्होंने बताया कुछ हफ्ते पहले ही बेटे को इलाज कराकर घर लाया था, तब तक वो ठीक था. लेकिन अचानक फिर से उसका मानसिक संतुलन खोने लगा. जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

कोरिया में कलयुगी बेटे ने पिता और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

बेटे ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट

राज्य में लॉकडाउन के दौरान भी गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक हत्या का मामला 11 मई के भी सामने आया था. कोरिया में 8 हजार रुपए के लेनदेन में एक युवक ने अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी है. उसने डंडे से पीट पीटकर पिता और बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.