कोरिया: खड़गवां ब्लॉक के किसानों की बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोले जाने की मांग आखिर पूरी हो गई. गुरुवार को खड़गवां में बैंक शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल मौजूद रहे.
बैंक खुलने से ग्रामीणों में खुशी
क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव और मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के सयुंक्त प्रयास से बैंक का शुभारंभ हुआ. खड़गवां में सहकारी बैंक खुलने से किसानों और ग्रामीणों में खुशी है.
पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ
ग्रामीणों को होती थी परेशानी
क्षेत्र में सहकारी बैंक की शाखा नहीं होने से किसानों को चिरमिरी जाना पड़ता था. जहां किसानों को काफी समस्याओं का सामना करने के बाद भी कई बार समय पर काम नहीं हो पाता था. जिससे क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों अपनी समस्याओं के बारे में बताया. अब क्षेत्र में बैंक खुलने से लोगों ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है.
जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय जायसवाल, नजीर अजहर, वेदांती तिवारी, अशोक जायसवाल, प्रकाश तिवारी, गणेश राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सूर्य प्रताप सिंह, राम कृष्ण साहू, विजय जायसवाल, मनोज साहू, ग्राम पंचायत सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.