कोरिया: कोयला नगरी कहे जाने वाले चिरमिरी में इन दिनों अवैध वसूली की जा रही है. काले सोने की खूबसूरती के आगे सफेदपोश नेताओं सहित वर्दीधारी भी कोयले के रंग में रंगे हैं. नगर पालिक निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर के. डमरु रेड्डी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सरगुजा IG रतनलाल डांगी को पत्राचार भी किया है.
पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बरतुंगा लोडिंग प्वाइंट पर हो रहे अवैध वसूली को लेकर कहा कि अवैध वसूली के रूप में 55 रुपये प्रति टन कोयला फिक्स किया गया है. जो कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर उच्च अधिकारियों सहित SECL के अधिकारियों तक जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चिरमिरी में रोजगार की स्थिति दयनीय है, फिर भी यहां इस तरह से अवैध वसूली किया जा रहा है. श्याम बिहारी ने कहा कि भाजपा मंडल इस बारे में कोयला मंत्री से भी बात करेगी. तब भी यह नहीं रुका तो हम सड़कों पर उतरेंगे.
रायपुर: 19 अगस्त को होगी MIC की बैठक, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी ने भी कहा कि आजकल सफेद पोश नेताओं सहित पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी अवैध कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चिरमिरी क्षेत्र में कोयले के अवैध कार्य में चिरमिरी के युवा बेरोजगार भी संलिप्त होते जा रहे हैं. इसे लेकर सरगुजा आईजी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. एसईसीएल चिरमिरी के बरतुंगा लोडिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली का कार्य संगठित तरीके से बिना रोक-टोक के किया जा रहा है. क्षेत्र में अवैध वसूली होने से स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है. रेड्डी ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि इस पर पुलिस प्रशासन जल्द ही लगाम लगाने की मांग की है.