कोरिया/मनेंद्रगढ़: कोरिया जिला के पटना में बीती रात दूसरे राज्य से अवैध शराब भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य आने की सूचना मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए हे थाना पटना और थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने संभावित स्थानों की नाकेबंदी की. मुखबिर की बताई हुई जगह पर देर रात 1 बजे ट्रक आता हुआ दिखा. पुलिस ने ट्रक को रोका, जिसमें खाली कैरेट लोड था.
रायपुर: नकली सामान के खिलाफ छापेमार कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
6 लाख रुपये की शराब जब्त
पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखी गई 50 पेटी हरियाणा की अवैध शराब बरामद की. कुल शराब की मात्रा 450 लीटर है. जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है.पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.