ETV Bharat / state

कोरिया: शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या - koriya police station

शराब के नशे में धुत होकर पति ने पत्नी की जलती हुई लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति घटनास्थल से फरार हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया है.

Accused husband Jeevan Singh
आरोपि पति जीवन सिंह
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:15 AM IST

कोरिया: जिले के मुरमा इलाके में पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत होकर पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने जलती हुई लकड़ी को पत्नी के मुंह और प्राइवेट पार्ट्स के अंदर डाल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढे़ं-ट्रैक्टर परेड समय से पहले शुरू हुई, भड़काऊ भाषण दिए गए : दिल्ली पुलिस

"शराब पीने के बाद अक्सर होती थी लड़ाई"

पति जीवन सिंह शराब के नशे में पुरी तरह धुत था. अक्सर वो शराब पीने के बाद अपनी पत्नी देवकुवर से लड़ाई करता रहता था. घटना वाली रात आरोपी पति ने पत्नी से घर में रखी हुई शराब मांगी, तो उसने मना कर दिया. पत्नी के मना करने पर पति गालीगलौज करने लगा. जब पत्नी ने शराब नहीं दी, तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी. बार-बार मना करने पर गुस्से में आकर जीवन सिंह ने पत्नी को जोर-जोर से लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया. जब इतने से उसका मन नहीं भरा, तो उसने चूल्हे में रखी जलती हुई लकड़ी को पत्नी के मुंह और प्राइवेट पार्ट्स में डाल दिया, जिससे पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की मौत के बाद पति मौके से भाग निकला. घटना के बारे में पता चलते ही सरपंच ने पटना थाने की पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से फरार हुए आरोपी पति को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है. पटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

कोरिया: जिले के मुरमा इलाके में पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत होकर पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने जलती हुई लकड़ी को पत्नी के मुंह और प्राइवेट पार्ट्स के अंदर डाल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढे़ं-ट्रैक्टर परेड समय से पहले शुरू हुई, भड़काऊ भाषण दिए गए : दिल्ली पुलिस

"शराब पीने के बाद अक्सर होती थी लड़ाई"

पति जीवन सिंह शराब के नशे में पुरी तरह धुत था. अक्सर वो शराब पीने के बाद अपनी पत्नी देवकुवर से लड़ाई करता रहता था. घटना वाली रात आरोपी पति ने पत्नी से घर में रखी हुई शराब मांगी, तो उसने मना कर दिया. पत्नी के मना करने पर पति गालीगलौज करने लगा. जब पत्नी ने शराब नहीं दी, तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी. बार-बार मना करने पर गुस्से में आकर जीवन सिंह ने पत्नी को जोर-जोर से लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया. जब इतने से उसका मन नहीं भरा, तो उसने चूल्हे में रखी जलती हुई लकड़ी को पत्नी के मुंह और प्राइवेट पार्ट्स में डाल दिया, जिससे पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की मौत के बाद पति मौके से भाग निकला. घटना के बारे में पता चलते ही सरपंच ने पटना थाने की पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से फरार हुए आरोपी पति को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है. पटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.