कोरिया: भरतपुर विकासखंड के थाना कोटाडोल क्षेत्र के ग्राम नेउर में महिला की फांसी से लटकी लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया था. ताकि अपराध को छुपाया जा सके. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्त में लिया है. फिलहाल उसे जेल दाखिल कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कमर्जी निवासी वेनमणि ने कोटाडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बड़ी बहन सरिता की फांसी में लटकी हुई लाश उसके ससुराल में मिली है. उसने आशंका जताई थी कि उसके जीजा राजकुमार ने उसकी हत्या कर फांसी से उसे लटका दिया है. पुलिस ने मृतका के भाई के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी.
पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की संजीवनी हुई कबाड़, संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद खुलासा हुआ कि मृतिका का गला घोट कर हत्या किया गया है. पुलिस ने इसके अधार पर आरोपी राजकुमार से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है. बता दें आरोपी ने सरिता से 9 साल पहले प्रेम विवाह किया था. 26 अगस्त की रात को रात राजकुमार और सविता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी राजकुमार ने सविता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए नायलोन की रस्सी से फंदा बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.