कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिरमिरी के गोदरीपारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि अगले एक साल में सौ नए इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का सपना देखते हैं. ऐसे बच्चों का सपना उनकी प्राथमिकता में है. मुख्यमंत्री ने चिरमिरी में नया मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार कराकर केंद्र सरकार को भेजने की भी बात कही.
'कोरिया के विकास में आड़े नहीं आएगी पैसों की कमी'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरिया के विकास में पैसों की कमी नहीं होगी. सीएम ने बोले कि चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर समेत पूरे कोरिया जिले का विकास होगा. चिरमिरी को हिल स्टेशन बनाने की बात भी सीएम ने कही है. सड़कों की मरम्मत, नई सड़कें बनाने के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना बनाने की बात सीएम ने कही है.
बच्चों ने गीत गया
चिरमिरी के इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों ने 'हम होंगे कामयाब' गीत के अंग्रेजी वर्जन 'वी शैल ओवर कम' गाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया.सीएम भूपेश अपने कोरिया दौरे के दौरान जिले को कई सौगातें दी हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 दिन के सरगुजा दौरे पर हैं. कोरिया के बाद वे बलरामपुर गए. बलरामपुर में मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों की परेशानी सुनी. इसके बाद उन्होंने गोठान का निरीक्षण किया.