ETV Bharat / state

वाह क्या सिस्टम है! हैंडपंप हटाए बिना ही बना दी सड़क - लापरवाही

कोरिया जिले के झगराखांड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में लाखों रुपये की लागत से एक सीसी सड़क का निर्माण किया जाना था. ठेकेदार ने सड़क तो बना दी, लेकिन वहां में पहले से लगे हैंडपंप के बीच ही सड़क बना दी गई.

बीच सड़क पर लगा हैंडपंप
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 4:23 PM IST

कोरिया: सरकारी कामों में अफसरशाही और लापरवाही कितनी हावी है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. कोरिया जिले के झगराखांड नगर पंचायत में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना पेश किया गया है. सरकार ने सड़क के लिए टेंडर जारी किया. इंजिनीयर ने एस्टीमेट के साथ नक्शा पास कर दिया और अधिकारियों ने सड़क बनाने का काम ठेकेदार को दे दिया. अब ठेकेदार ने जो सड़क बनाई है, उसे देख आप सिर पकड़ लेंगे.

बीच सड़क पर लगा दिया हैंडपंप

आप समझ सकते हैं कि निर्माण स्थल पर कितने इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी गए होंगे, जिन्हें ये नहीं दिखा कि जहां सड़क बनाई जा रही है वहां हैंडपंप है. अगर ऐसे अधिकारी और इंजीनियर वहां गए होंगे तो उनकी योग्यता क्या होगी.

इसे भी पढ़ें: धमतरी के इस ऑफिस में मना है 'हाथ मिलाना'

अध्यक्ष नहीं जानते सड़क कब बनी
दरअसल, झगराखांड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में लाखों रुपये की लागत से एक सीसी सड़क का निर्माण किया जाना था. ठेकेदार ने सड़क तो बना दी, लेकिन वहां में पहले से लगे हैंडपंप के बीच ही सड़क बना दी गई. अब बीच सड़क पर हैंडपंप होने से हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी है. रात में कोई तेज रफ्तार गाड़ी अगर बीच सड़क पर लगे हैंडपंप से टकरा जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

नगर पंचायत अध्यक्ष का क्या है कहना
इस मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष का बयान इससे भी शर्मनाक है. उनका कहना है कि उन्हें न तो रोड के बारे में कोई जानकारी है और न ही रोड की लागत और हैंडपंप के बारे में. अब आप समझ सकते हैं कि ये अध्यक्ष कितने दिन अपने क्षेत्र में गए होंगे.

कोरिया: सरकारी कामों में अफसरशाही और लापरवाही कितनी हावी है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. कोरिया जिले के झगराखांड नगर पंचायत में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना पेश किया गया है. सरकार ने सड़क के लिए टेंडर जारी किया. इंजिनीयर ने एस्टीमेट के साथ नक्शा पास कर दिया और अधिकारियों ने सड़क बनाने का काम ठेकेदार को दे दिया. अब ठेकेदार ने जो सड़क बनाई है, उसे देख आप सिर पकड़ लेंगे.

बीच सड़क पर लगा दिया हैंडपंप

आप समझ सकते हैं कि निर्माण स्थल पर कितने इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी गए होंगे, जिन्हें ये नहीं दिखा कि जहां सड़क बनाई जा रही है वहां हैंडपंप है. अगर ऐसे अधिकारी और इंजीनियर वहां गए होंगे तो उनकी योग्यता क्या होगी.

इसे भी पढ़ें: धमतरी के इस ऑफिस में मना है 'हाथ मिलाना'

अध्यक्ष नहीं जानते सड़क कब बनी
दरअसल, झगराखांड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में लाखों रुपये की लागत से एक सीसी सड़क का निर्माण किया जाना था. ठेकेदार ने सड़क तो बना दी, लेकिन वहां में पहले से लगे हैंडपंप के बीच ही सड़क बना दी गई. अब बीच सड़क पर हैंडपंप होने से हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी है. रात में कोई तेज रफ्तार गाड़ी अगर बीच सड़क पर लगे हैंडपंप से टकरा जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

नगर पंचायत अध्यक्ष का क्या है कहना
इस मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष का बयान इससे भी शर्मनाक है. उनका कहना है कि उन्हें न तो रोड के बारे में कोई जानकारी है और न ही रोड की लागत और हैंडपंप के बारे में. अब आप समझ सकते हैं कि ये अध्यक्ष कितने दिन अपने क्षेत्र में गए होंगे.

Intro:एंकर -कोरिया जिले के झगराखाड़ नगरपंचायत के इंजीनियर के इंजीनिरिंग का कमाल जहाँ अध्यक्ष और ठेकेदार के साथ मिलकर हेण्डपम्प के ऊपर बनाया सड़क

Body:वीओ - जी हाँ हम बात कर रहे छत्तीसगढ़ के एक ऐसे नगरपंचायत की जहाँ हेण्डपम्प के ऊपर ही लाखो रुपए के सीसी रोड के निर्माण कार्य कराया गया है आपको बता दे की झगराखांड नगरपंचायत के वार्ड नं 15 में हेण्डपम्प के ऊपर ही सीसी रोड बना गया वही वार्ड वासी सीसी रोड के ऊपर बने हुए हेण्डपम्प से ही पानी लेकर अपना निस्तार करते है जहाँ इस नजारे को देखने आसपास के लोग आकर क्षेत्र के अध्यक्ष की जमकर किरकिरी करते है और सोशल मीडिया में भी खूब जोरो से ये सीसी रोड वाली हेण्डपम्प वायरल हो रहा है

बाईट -नगरपंचायत अध्यक्ष -ओमप्रकाश विश्वकर्मा

Conclusion:वही जब मामले की जानकारी अध्यक्ष से लिया गया तो अध्यक्ष को ना ही रोड की जानकारी है और ना ही रोड की लागत की जानकारी
Last Updated : Jul 9, 2019, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.